सोनम कपूर बुधवार की शाम देव दीवापली मनाने दशाश्वमेध घाट पर पहुंची .
सोनम कपूर के साथ उनकी मां सुनीता, बहन रिया भी मौजूद थे.
सोनम ने यह फोटो ट्विटर पर शेयर की.
सोनम की मां सुनीता कपूर ने बताया, 'यह पर्सनल विजिट है. बेटी की सफलता हर मां का सपना होता है. काशी में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आए हैं'
बताते चलें कि 28 जुलाई 2013 को फिल्म रांझणा की सफलता के बाद सोनम कपूर नंगे पांव बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंच थी.
'प्रेम रतन धन पायो' की सफलता से खुश बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर ने मंगलवार देर रात बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए.