scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...

जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 1/16
सोनम कपूर अपनी नई फिल्म डॉली की डोली के साथ एक बार फिर सिनेमाई पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. आगे देखिए सोनम कपूर के फिल्म में दिलचस्प और अनोखे किरदार की अनदेखी तस्वीरें...
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 2/16
फिल्म में सोनम कपूर लुटेरी दुल्हन बनी हुई हैं. सोनम अपने हर पति को शादी की पहली ही रात में लूटकर फरार हो जाती हैं.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 3/16
माथे पर बिंदिया लगाए देसी अंदाज में दिख रही सोनम हर लिहाज से दिल को लुभाने वाली लग रही हैं.
Advertisement
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 4/16
बिंदास, बेबाक अंदाज में सोनम मोटर साईकिल चलाते हुए दिख रही हैंं. बस इस तस्वीर में उनके साथ वाली सीट पर कोई बैठा नहीं दिख रहा है.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 5/16
शादी से पहले लड़कियों को गाय की तरह सीधी दिखाने और बताने की कोशिश की जाती है. सोनम भी कुछ इसी अंदाज में दिखाई दींं.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 6/16
बंगाली तरीके से शादी की रस्म के दौरान सोनम कपूर. फिल्म में यह बात तो तय है कि सोनम ने किसी बंगाली शख्स से लूटने के इरादे से ही सही पर शादी तो की होगी.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 7/16
सोनम इस तस्वीर में भले ही सात फेेरे लेती दिख रही हैं, लेकिन यकीन मानिए फिल्म में इन सात फेरों के बीच डॉली उर्फ सोनम का मकसद सिर्फ एक ही है, लूट.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 8/16
और फिल्म में पारसी लड़के को भी लगा चूना. इस तस्वीर में सोनम पारसी ड्रेस में दिख रही हैं, जिससे ये तो तय है कि सोनम ने पारसी लड़के से भी फिल्म में शादी की थी.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 9/16
आहूं..आहूं करते हुए शादी करने वाली सोनम फिल्म में और फिलहाल इस तस्वीर में पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं.
Advertisement
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 10/16
दमदार एक्टिंग करने वाले राजकुमार राव फिल्म में मुख्य भूमिका में है.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 11/16
फिल्म की कहानी सोनम के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 12/16
दिखने मेें सोनम भले ही मासूम लग रही हैं. लेकिन डॉली की डोली फिल्म में लोगों को लूटने में सोनम कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 13/16
मुस्लिम लुक में शर्मीली सोनम बेहद मासूम लग रही हैं.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 14/16
सुनहरा चेहरा और सोनम कपूर, खुद में शर्म समेटे हुए काफी प्यारी लग रही हैं.
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 15/16
सोनम कपूर इससे पहले बेवकूफियां फिल्म में काम कर चुकी हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया था.
Advertisement
जब सोनम कपूर बनी डॉली और उठी उनकी डोली...
  • 16/16
सोनम कपूर ने फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी किया है. हालांकि इसे आइटम सॉन्ग कहने से ज्यादा फिल्म में सोनम का आइटम का तड़का कहना ज्यादा बेहतर रहेगा.
Advertisement
Advertisement