scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो

'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 1/8
फिल्म 'खूबसूरत' की हिरोइन सोनम कपूर को तो सब जानते हैं. लेकिन वह शख्स, जिसे डैडी अनिल कपूर ने बिटिया के लिए हीरो बनाया है, उसके नाम के अलावा लोगों बहुत ज्यादा नहीं पता. हम आपको ले चलते हैं एक क्विक ट्रिप पर और बताते हैं कि यह 'प्रिंस' आखिर है कौन...

फवाद खान पाकिस्तान टेलिविजन इंडस्ट्री के हार्ट थ्रॉब हैं. वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं.
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 2/8
फवाद खान ने 14 साल पहले टीवी ड्रामा 'जट एंड बॉन्ड' से करियर की शुरुआत की थी. 'दास्तान' और 'हमसफर' जैसे सीरियलों ने उन्हें सफल अभिनेता के तौर पर स्थापित किया.
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 3/8
साल 2007 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म थी 'खुदा के लिए'. पहली ही फिल्म में उन्होंने रिकॉर्ड कायम कर लिया. कमाई के मामले में फिल्म ने उस साल रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पछाड़ दिया था. फिल्म 'खूबसूरत' से फवाद अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
Advertisement
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 4/8
पाकिस्तान की टीवी सीरीज 'जिंदगी गुलजार है' के जरिए वह भारतीय दर्शकों के दिलों पर भी राज करने में कामयाब रहे.
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 5/8
सात साल अपनी गर्लफ्रेंड सदफ को डेट करने के बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली. फवाद का एक बेटा भी है जिसका नाम अयान खान है.
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 6/8
13 साल की उम्र में फवाद ने मॉडलिंग में कदम रखा. उसके बाद गायिकी में भी हाथ आजमाया. साल 2003 में उन्होंने अपना पहला एलबम रिलीज किया.
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 7/8
पाकिस्तानी मीडिया में उड़ रही अफवाहों की मानें तो फवाद जल्द ही यशराज के बैनर तले बनने वाली फिल्म में करीना कपूर के साथ नजर आ सकते हैं.
'खूबसूरत' में सोनम के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे ये पाकिस्तानी हीरो
  • 8/8
अपने दोस्त अली जफर के साथ फवाद खान. अली भी बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement