पहले सीरियल के बाद उनके करियर का टर्निंग पॅाइंट लाईफ ओके के ही दूसरे सीरियल 'देवों के देव…महादेव' से आया. इस सीरियल से सोनारिका इतनी फेमस हो गईं की लोग उन्हें उनके ही किरदार 'पार्वती' के नाम से जानने लगे.
सोनारिका छोटे पर्दे के अलावा एक बॉलीवुड मूवी 'सांसें', तेलुगु फिल्म ‘जादूगढ़ू’ और तमिल की फिल्म ‘इंद्रजीत’ में भी काम कर चुकी हैं.
2016 की फिल्म 'सांसे' एक रोमांटिक हॉरर फिल्म है, जिसमें इनके साथ रजनीश दुग्गल और हितेन तेजवानी जैसे स्टार्स ने काम किया.
सोनारिका से पहले उनकी फैमिली में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आया इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि इस अदाकारा के लिए टीवी एक अच्छा प्लैटफार्म साबित हुआ.
सोनारिका का जन्म 1992 को मुंबई में हुआ और उन्होनें यशोधाम हाई स्कूल एंड सीनियर कॉलेज से पढ़ाई खत्म की.