scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम

PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 1/14
मस्जिद में अजान और लाउडस्पीकर की आवाज से सोनू निगम परेशान हैं. उन्होंने बकायदा इसके लिए ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने नाराजगी जाहिर की. हालांकि, वे सोशल साइट पर इसके लिए ट्रोल हो गए. बॉलीवुड और सिंगिंग की दुनिया में उनके कुछ साथियों ने उनके खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 2/14
aajtak की टीम उस इलाके में पहुंची जहां सोनू निगम रहते हैं. उनका घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौजूद गुरुकुल सोसाइटी के Namah Bungalow में है.
 
सोनू निगम के घर पास एक छोटी सी मस्जिद है, जिसकी छत पर अजान के लिए लाउडस्पीकर है. यह मस्जिद सोनू निगम के घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर है. समझा जाता है कि इसी मस्जिद से आने वाली लाउडस्पीकर की आवाज से सोनू निगम परेशान हैं.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 3/14
सोनू ने अपने ट्वीट में हालांकि मस्जिद के अलावा मंदिरों और गुरुद्वारों में भी लाउडस्पीकर्स के इस्तेमाल पर पाबंदी की बात की. लेकिन उनको मस्जिद को निशाने पर लेने के लिए ट्रोल किया गया.
Advertisement
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 4/14
ये गुलाम दस्तगीर पारकर हैं और सोनू निगम के घर के पास स्थि‍त नवोबिया मस्जिद के ट्रस्ट्री हैं. उन्होंने आज तक की संवाददाता श‍िवांगी ठाकुर से खास बातचीत में कहा कि सोनू ऐसा पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं.


PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 5/14
गुलाम दस्तगीर पारकर का कहना है कि मस्जिद में 40 साल से अजान हो रही है. सोनू का घर यहां से काफी दूर है. आस पास के लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 6/14
वहीं इस मामले में सोनू ट्विटर पर भी ट्रोल हुए हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उनसे नारजगी जताई है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 7/14
म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के साजिद ने तो यह तक कह दिया कि ड्रग्स लेने वालों को कोई आवाज अच्छी नहीं लगती है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 8/14
अजान विवाद बढ़ता देखकर इसी बीच सोनू निगम के घर पर पुलिस सुरक्षा दी गई है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 9/14
ये तस्वीर सोनू निगम के घर की है जहां इसका नाम 'नम:' साफ नजर आ रहा है.
Advertisement
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 10/14
वैसे कई लोगों ने सोनू निगम को 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' के तहत सपोर्ट भी किया है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 11/14
अजान, मंदिर, गुरुद्वारे और लाउडस्पीकर वाले ट्वीट के 24 घंटे बाद सोनू ने उनको ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 12/14
उन्होंने लिखा कि मैंने अपनी बात निष्पक्ष तरीके से कही है लिहाजा मैं इसे वापस नहीं लूंगा.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 13/14
साथ ही उन्होंने सभी को अपनी सोच सुधारने को कहा. वहीं सा‍जिद-वाजिद के लिए उन्होंने लिखा कि वे मुस्लिम होने से पहले देश के सच्चे नागरिक बनें.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
  • 14/14
PHOTOS: SHIVANGI THAKUR + INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement