scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू

शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 1/8
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अपने टाइम के बेहतरीन कॉमेडियन जगदीप का बुधवार रात को निधन हो गया. एक्टर 81 साल के थे. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके जगदीप ने बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई थी. उनका सूरमा भोपाली का किरदार तो अमर माना जाता है.
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 2/8
जगदीप ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी का नाम सुघ्र बेगम था. वहीं जगदीप की तीसरी पत्नी नजीमा बेगम थीं. जगदीप के कुल 6 बच्चे थे. सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की जावेद और नावेद ने. वहीं हुसैन जाफरी ने भी कुछ समय के लिए सुर्खियां बटोरी थीं.

सोर्स: वीकिपीडिया
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 3/8
जगदीप ने अपने करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की, लेकिन उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा. उनके काम की तारीफ तो होती थी, लेकिन वो खुद ज्यादा एक्टिव नहीं दिखते थे.
Advertisement
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 4/8
अब जो काम जगदीप ने नहीं किया, वो उनके बेटों ने कर दिखाया. जगदीप के बेटे जावेद और नावेद ने लंबे समय तक डांस शो बूगी वूगी में बतौर जज काम किया था. उसे बच्चों का फेवरेट डांस शो माना जाता था.
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 5/8
वहीं जगदीप के करियर को टक्कर देने वाले, या कह लीजिए उन से आगे भी निकलने का काम अगर किसी ने किया है तो वो हैं जावेद जाफरी. जावेद जाफरी ने कभी भी लीड रोल में काम नहीं किया, लेकिन उन्होंने कई ऐसे किरदरा निभाए कि उनके बिना वो फिल्म कभी पूरी नहीं मानी जा सकती. जावेद जाफरी ने सिर्फ एक्टिंग में करियर बनाया है, ऐसा भी नहीं है.
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 6/8
जावेद जाफरी एक्टिंग के अलावा एक आला दर्जे के वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने कई कार्टून में किरदारों को अपनी आवाज दी थी. Takeshi Castle में उनकी फनी आवाज ने तो बच्चों को उनका फैन बना दिया था. जावेद ने धमाल जैसी फिल्म में भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. जावेद ने हबीबा जाफरी से शादी की थी. जावेद के बेटे मीजान जाफरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है.
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 7/8
वहीं नावेद जाफरी ने अपने करियर में वो सफलता तो हासिल नहीं की, लेकिन उन्होंने भी बूगी वूगी के जरिए दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. उनका कॉमिक स्टाइल भी फैन्स को पसंद आता है. नावेद ने Sayeeda जाफरी से निकाह किया है. दोनों को साथ में रियलिटी शो पॉवर कपल में देखा गया था.
शानदार एक्टर्स में शामिल सूरमा भोपाली के बेटे, पोता भी कर चुका डेब्यू
  • 8/8
वैसे जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने तो अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. उन्होंने संजय लीला भंसाली की भजीती शर्मिन सहगल संग फिल्म मलाल से अपना करियर शुरू किया है. फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement