scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून

जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 1/8
बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर और कॉमेडियन जगदीप उर्फ सूरमा भोपाली का बुधवार रात को निधन हो गया. बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के कारण एक्टर सभी को अलविदा कहकर चले गए. उनका जाना बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 2/8
जगदीप ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग जगह बनाई थी. 400 से ज्यादा फिल्में करने वाले जगदीप ने कई ऐसे अनोखे किरदार निभाए कि दर्शक उन्हें कभी भूल ही नहीं सकते. कभी शोले के सूरमा भोपाली तो कभी पुराना मंदिर के मच्छर, उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी थी.
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 3/8
जगदीप के जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई इस महान कलाकार को याद कर रो रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई जगदीप को अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है.
Advertisement
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 4/8
वैसे जगदीप के बेटे भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. एक तरफ जावेद जाफरी एक बड़े एक्टर के रूप में उभरे हैं तो वहीं नावेद भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. खुद जगदीप अपने बच्चों की तरक्की से खासा खुश रहते थे.
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 5/8
कई साल पहले जगदीप ने एक इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी, लेकिन सभी का ध्यान खींचा था उनके एक वाक्य ने. जी हां, उस इंटरव्यू के जरिए ये पता चला था कि जगदीप ना सिर्फ अपने बच्चों के काफी करीब हैं, बल्कि उनकी सफलता में अपनी सफलता तलाशते हैं.
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 6/8
उस इंटरव्यू में जगदीप ने कहा था कि उन्हें अगर कोई जावेद का वालेद कहकर पुकारता है तो उन्हें अच्छा लगता है. उन्होंने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून. अब जगदीप के इसी अंदाज से पता चलता है कि वो कितने महान थे. उन्होंने खुद कई बेहतरीन फिल्में की थीं, लेकिन अगर उन्हें कोई जावेद का वालेद कहकर बुलाए तो उन्हें ज्यादा गर्व महसूस होता था.
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 7/8
जगदीप ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया था. लेकिन उन्हें अपने बच्चों का संघर्ष ज्यादा बड़ा लगता है. जगदीप मानते थे कि उनके बच्चों ने बूगी वूगी शो बना खूब नाम कमाया. लेकिन उस शो को बनाने में कितनी मेहनत लगी थी, इस बात का भी जगदीप को एहसास था.
जब जगदीप ने कहा था- कोई जावेद का वालिद कहे तो मिलता है सुकून
  • 8/8
जगदीप ने इंटरव्यू में ये भी माना है कि उनकी नजरों में जावेद जाफरी ने उनसे बेहतर काम किया है. वो जावेद के करियर को अपने करियर से बेहतर मानते हैं. उन्होंने कहा था- मेरा बच्चा मुझसे अच्छा काम कर रहा है, इससे खूबसूरत बात और क्या हो सकती है. बहुत खुशी होती है.


Advertisement
Advertisement