scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 1/8
रोहित शेट्टी निर्देश‍ित फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में एक्शन और ड्रामा का डोज है. लेकिन इस बार फिल्म में सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्क‍ि सिंबा और सिंघम के मजेदार एक्शंस भी एक साथ नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के सभी स्टार्स नजर आए.

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 2/8
इस ट्रेलर लॉन्च‍िंग में अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, अजय देवगन अपनी-अपनी महंगी गाड़‍ियों से आए. वहीं कटरीना कैफ अपनी रेंज रोवर से आईं.

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 3/8
सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार बाइक लेकर पहुंचे. लेकिन यह कोई मामूली बाइक नहीं थी. वे होंडा CBR मॉडल की बाइक में आए. साल 2015 में अक्षय ने होंडा की इसी CBR 650 F मॉडल को लॉन्च किया था. उस वक्त इसकी कीमत 7.3 लाख थी.

Advertisement
करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 4/8
डायरेक्टर रोहित शेट्टी यलो लैम्बॉरगिनी उरुस में पहुंचे. रोहित की इस खूबसूरत और अट्रैक्ट‍िव लम्बॉरगिनी की कीमत 3 करोड रुपए है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में यह SUV खरीदी थी.

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 5/8
अजय देवगन भी अपनी करोड़ों की रोल्स रॉयस में पहुंचे. उनकी मैटेलिक Rolls Royce Cullinan की कीमत 6.95 करोड़ है और अजय तीसरे भारतीय जिनके पास यह लक्जरी SUV है.

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 6/8
कटरीना कैफ रेंज रोवर से मौके पर पहुंची. कटरीना के इस Range Rover की कीमत 2.33 करोड़ है. उन्होंने इसे पिछले साल खरीदा था.

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 7/8
ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह और करण जौहर भी नजर आए. इस दौरान कटरीना और करण जौहर को छोड़कर बाकी सभी स्टार्स 'पुलिस' लिखे हुए टी-शर्ट में आए.


फोटोज: योगेन शाह

करोड़ों की गाड़ियों में सूर्यवंशी स्टार्स की धांसू एंट्री, दिखा दमदार स्वैग
  • 8/8
फिल्म की बात करें तो सूर्यवंशी एक एक्शन ड्रामा है. इसमें अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड कॉप वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कटरीना कैफ उनकी पत्नी के रोल में हैं.


 
Advertisement
Advertisement