scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 1/10
गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार और प्रियंका चोपड़ा जोनस की जेठानी सोफी टर्नर की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी दिनों से छाई हुई थीं. प्रेग्नेंसी में सोफी टर्नर काफी कूल नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हैं.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 2/10
बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं सोफी टर्नर की ये फोटोज आउटडोर की हैं. इनमें सोफी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 3/10
एक तस्वीर उनकी फैमिली आउट‍िंग की है. इसमें सोफी पिंक ड्रेस पहने देखी जा सकती हैं. वहीं उनके पति सिंगर जो जोनस आउट‍िंग के सामानों के साथ सोफी के पीछे-पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 4/10
सोफी इस वक्त लॉस एंजेलिस में जो और अपने मॉम-डैड के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं. इससे पहले भी उन्हें पर‍िवार के साथ बाहर टहलते देखा गया है. इस दौरान कैप्चर हुई उनकी तस्वीरें अभी सामने आई हैं.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 5/10
सोफी और जो, दोनों शुरुआत से ही ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन में शामिल थे. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर इसके ख‍िलाफ आवाज भी उठाई थी. इसी आंदोलन में कपल ने Blackout Tuesday में भी हिस्सा लिया था.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 6/10
गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा थी. सोशल मीड‍िया पर उन्होंने पिछली बार ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समय फोटो साझा की थी.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 7/10
सोफी की प्रेग्नेंसी का खुलासा फरवरी के समय हुआ था. उस वक्त कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था क‍ि वे 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा क‍ि अब सोफी की डिलीवरी का वक्त नजदीक आ गया है.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 8/10
लॉकडाउन के दौरान सोफी और जो जोनस ने घर में एक साथ काफी वक्त बिताया. एक इंटरव्यू में सोफी ने यह भी बताया था क‍ि वे इंट्रोवर्ट हैं और उन्हें घर में रहना पसंद है. एक्ट्रेस ने कहा था क‍ि पता नहीं क्यों लॉकडाउन में लोगों को घर में रहना इतना मुश्क‍िल लग रहा है.

प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 9/10
बता दें सोफी टर्नर अपनी देवरानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ भी अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. प्रियंका की शादी के वक्त सोफी भी भारत आईं थी. उन्हें भारतीय पर‍िधान में भी देखा गया था.

Advertisement
प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
  • 10/10
वहीं प्रियंका की शादी के कुछ समय बाद सोफी और जो जोनस ने शादी की थी. उन्होंने दो बार शादी की, एक बार सीक्रेट वेड‍िंग तो दूसरी बार क्रिश्च‍ियन रीति-रिवाजों के साथ पूरे धूमधाम से.

Photos: Instagram


Advertisement
Advertisement