साउथ इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल मीरा वासुदेवन का आज जन्मदिन है. कई विज्ञापनों का चेहरा बन चुकी मीरा का जन्म मुंबई में हुआ.
तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के अलावा मीरा ने कई बॉलीवुड फिल्में भी की. मीरा एक्टर मिलिंद सोमन के साथ फिल्म 'रूल्स: प्यार का
सुपरहिट फॉर्मूला' में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने 'चेन कुली की मेन कुली', 'थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक' जैसी बॉलीवुड फिल्में की.
मीरा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म 'रूल्स: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला' से ही की थी.
तमिल फिल्म 'उन्नई सारानंदेंथेन' में मीरा ने बॉबी नाम की गांव में रहने वाली लड़की का किरदार अदा किया था. जिसके लिए उन्हें 'तमिलनाडु स्टेट
फिल्म स्पेशल अवॉर्ड' की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
साइकॉलजी और इंग्िलश में डिग्री हासिल करने वाली यह एक्ट्रेस इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल्स में से एक हैं.
मीरा ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया. 2005 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'थैनमाथरा' के लिए मीरा को बेस्ट फीमेल न्यू फेस के
अवॉर्ड से नवाजा गया.
फिल्मों में एक्टिव होने के बावजूद मीरा अभी भी कई विज्ञापनों में नजर आती हैं.
मीरा की छोटी बहन अश्िवनी सलमान खान स्टारर फिल्म 'जानम समझा करो' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं.
मीरा ने 2005 में सिनेमैटोग्राफर अशोक कुमार के बेटे विशाल अग्रवाल से भी शादी की थी. लेकिन साल 2010 में मीरा ने उनसे तलाक ले लिया.
मीरा ने साल 2012 में मलयालम एक्टर जॉन कोक्कन से शादी की.