scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 1/10
कभी साउथ की सुपरस्टार रहीं नमिता 36 साल की हो गई है.  हालांकि इन दिनों वह लो प्रोफाइल रोल एक्सेप्ट कर रही हैं. नमीता मूलतः सूरत की रहने वाली हैं. उनका पूरा नाम नमिता वांकावाला है.  

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 2/10
साउथ में नमिता की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि त्रिची में एक फैन ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की थी. बाद में नमिता के कहने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 3/10
नमिता ने पिता की उम्र के हीरो सत्यराज  के साथ ‘इंग्लिशकरन’ में काफी बोल्ड सीन दिए थे.  सत्यराज बाहुबली में 'कटप्पा' का रोल प्ले कर चुके हैं.

Advertisement
इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 4/10
यही नहीं शॉर्ट फिल्म 'हाय पूजा, आई एम कृष्णनन फिल्म के ऑडियो रिलीज के दौरान नमिता ने डायरेक्टर कृष्णकांत से सरेआम किस की डिमांड की थी. 36 साल की उम्र में भी नमिता सिंगल हैं.
इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 5/10
नमिता को साउथ में देवी की तरह पूजा जाता है.  साउथ में उनके एक नहीं, बल्कि तीन मंदिर हैं. नमिता की पहली मूर्ति तमिलनाडु के तिरुनलवेली में स्थित एक मंदिर में लगाई गई थी.

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 6/10
नमिता 1998 में ‘मिस सूरत’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद नमिता 2001 में मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में रनरअप रह चुकी हैं. यह खिताब एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने नाम किया था.

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 7/10
नमिता ने अपना फिल्मी करियर तेलुगु फिल्म ‘सोंथम’ से शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2006 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘लव के चक्कर में’ भी नमिता नजर आ चुकी हैं.

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 8/10
एक्टिंग के अलावा नमिता कई सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं.  वे 2500 से भी अधिक फैंस क्लबों से जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा वो भारत सरकार के ग्रामीण एरिया में टॉयलेट प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हुई हैं.

इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 9/10
नमिता ने कई ऐड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वह हिमानी क्रीम , माणिकचंद गुटखा और नाइल हर्बल शैंपू जैसे प्रॉडक्ट्स के ऐड्स में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
इस एक्ट्रेस ने सरेआम डायरेक्टर से मांगी थी किस, फैन ने किया था किडनैप
  • 10/10
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता डायरेक्टर पोनारम की अपकमिंग मूवी में शिवा कार्तिकेयन की बहन के किरदार में नजर आने वाली हैं.
Advertisement
Advertisement