जब रेखा से ये पूछा
गया कि फिल्म के मेकर्स और कमल ने उनसे माफी मांगी? तो इस पर रेखा ने कहा-
वो क्यों माफी मांगेंगे. फिल्म सुपरहिट थी. इसके बाद मुझे कई और फिल्में
मिली. मुझे माफी का तो पता नहीं है लेकिन ये एक फैक्ट है कि मैं उस समय किस
करने के लिए मैंने हां नहीं कहा था. उन्होंने बस अचानक सीन किया. अब ये
खत्म हो गया है और मैं इसे फिर से देखना नहीं चाहती हूं.
(फोटो- यूट्यूब ग्रैब)