scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, माफी की मांग

रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 1/8
साउथ एक्ट्रेस रेखा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा कमल हासन संग फिल्म  Punnagai Mannan के किसिंग सीन के बारे में बता रही हैं. वीडियो में रेखा कह रही हैं कि ये सीन बिना उन्हें जानकारी दिए शूट हुआ था.

(फोटो- यूट्यूब ग्रैब)

रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 2/8
वीडियो में रेखा कह रही हैं- ये किसिंग सीन बिना मुझे बताए शूट हुआ था. सुरेश कृष्णा और Vasanth इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर्स थे. मैंने उन्हें कहा था कि इस सीन के बारे में मुझे नहीं पता था. उन्होंने मुझे कहा कि ऐसा सोचो कि किसी बिग किंग ने एक छोटे बच्चे को किस कर रहा.

(फोटो- यूट्यूब ग्रैब)
रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 3/8
रेखा ने कहा- कोई उनकी बात पर विश्वास नहीं करता अगर वो कहती कि फिल्म में जो सीन हुआ वो उसके बारे में उन्हें नहीं पता था. केवल कमल और यूनिट को ही इसके बारे में पता था. बालचंद्र सर रहे नहीं.

(फोटो- यूट्यूब ग्रैब)
Advertisement
रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 4/8
जब रेखा से ये पूछा गया कि फिल्म के मेकर्स और कमल ने उनसे माफी मांगी? तो इस पर रेखा ने कहा- वो क्यों माफी मांगेंगे. फिल्म सुपरहिट थी. इसके बाद मुझे कई और फिल्में मिली. मुझे माफी का तो पता नहीं है लेकिन ये एक फैक्ट है कि मैं उस समय किस करने के लिए मैंने हां नहीं कहा था. उन्होंने बस अचानक सीन किया. अब ये खत्म हो गया है और मैं इसे फिर से देखना नहीं चाहती हूं.

(फोटो- यूट्यूब ग्रैब)
रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 5/8
बता दें कि रेखा जब फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो वो 16 साल की थी. आगे रेखा कहती हैं- हालांकि, ये किस फिल्म में भद्दा नहीं लगा. ये सीन फिल्म में जरूरी था. जो भी होना था वो हो गया.

(फोटो- यूट्यूब ग्रैब)
रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 6/8
Punnagai Mannan 30 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर बालचंद्र की 2014 में मौत हो गई.

रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 7/8
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर लोग कमल से माफी की मांग कर रहे हैं.

रेखा का आरोप, कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, उठी माफी की मांग
  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन की 'इंडियन-2' जल्द रिलीज होगी. इसे एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement