दक्षिण भारतीय अभिनेत्री संजना का असल नाम अर्चना गलरानी है. संजना का जन्म 10 अक्टूबर 1989 में बेंगलुरु में हुआ.
संजना को अपने पीयूसी करने के दौरान मॉडलिंग का पहला ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. वह पढ़ाई के साथ मॉडलिंग का काम पार्ट टाइम करती.
संजना अब तक 60 से अधिक विज्ञापनों में आ चुकी हैं.
संजना को सबसे अधिक फास्ट्रैक के विज्ञापन के लिए पहचान मिली, जिसमें उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ काम किया है.
संजना ने सबसे पहले कन्नड़ फिल्म 'गंदा हेनदथी' साइन की थी, लेकिन सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म 'उरु कडहल' थी. 'उरु कडहल' तमिल फिल्म है. इस फिल्म को बहुत खराब समीक्षा मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा.
साल 2013 में संजना पहली बार मुख्य हिरोइन की भूमिका में फिल्म 'जगन निरदोषी' में नजर आईं. वर्तमान में संजना तेलुगु कॉमेडी फिल्म कर रही हैं.
कन्नड़ फिल्म 'गंदा हेनदथी' साल 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मर्डर' की रीमेक है.