scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार

कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 1/8
दक्षिण के ख्यात फिल्म स्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को हुआ था. चिरंजीवी टॉलीवुड में एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी अपनी सिंगल, डबल और ट्रिपल रोल वाली फिल्मों ने सौ दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कारोबार करने का रिकॉर्ड बनाया.
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 2/8
वे साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे स्टार थे, जिसे 1987 में ऑस्कर एकेडमी ने अपने सामारोह में आमंत्रित किया. चिरंजीवी को दस बार फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 3/8
चिरंजीवी ऐसे पहले स्टार हैं, जिन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट शुरू की. उन्होंने इस पर अपने इवेंट और फिल्मों को प्रमोट करने का सिलसिला शुरू किया था.
Advertisement
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 4/8
एक समय पर चिरंजीवी का स्टारडम ऐसा था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस मिलती थी. अमिताभ की एक फिल्म की फीस जहां 1 करोड़ थी, वहीं चिरंजीवी 1.5 करोड़ रुपए लेते थे.
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 5/8
चिंरजीवी का असली नाम कोनीडेला शिवशंकर वारा प्रसाद है. उनकी मां को नाम बदलने की सलाह दी गई थी. इसके बाद उनका नाम चिरंजीवी रखा गया. चिरंजीवी का परिवार हनुमानजी का भक्त है.
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 6/8
चिरंजीवी ने फिल्मों में नाम कमाने के बाद 2008 में राजनीति में प्रवेश किया था. उन्होंने अपनी प्रजा राज्यम पार्टी बनाई. बाद में उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया. चिरंजीवी मंत्री भी रहे.
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 7/8
चिरंजीवी के गाने दुनियाभर में मशहूर हैं. उनके गाने यूट्यूब पर हाइएस्ट व्यू का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनके गाने को एक घंटे में 30 हजार लाइक मिले थे.
कभी अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस लेते थे साउथ के ये सुपरस्टार
  • 8/8
उनके पिता कॉन्सटेबल थे. चिंरजीवी का बचपन गांव में बीता. उनकी रुचि बचपन से ही एक्ट‍िंग में थी.
Advertisement
Advertisement