फरहान अख्तर और विद्या बालन की फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट' के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी के साथ दीया मिर्जा, तनवी आजमी, दिव्या दत्त भी पहुंचे.
दीया मिर्जा, दिव्या दत्त, शबाना आजमी और तनवी आजमी एकसाथ कैमरे को पोज देते हुए.
शबाना और तनवी दोनों एथनिक कपड़ों में बहुत अच्छे दिख रहे थे.
कैमरे के लिए स्माइल करते शबाना और दीया.
'शादी के साइड इफेक्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जावेद अख्तर और दिव्या दत्त.
कैमरे को पोज देती शबाना आजमी.
विद्या बालन की अगली फिल्म 'बॉबी जासूस' का निर्माण दीया कर रही हैं.
दीया मिर्जा इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपने होने वाले पति साहिल सिंघा के साथ पहुंची.