संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' रिलीज हो चुकी है. मुंबई में 14 नवंबर की रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसके मौके पर फिल्म से जुड़ी टीम समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारें भी पहुंचे.
स्क्रीनिंग पर फिल्म के लीड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेहद खुश दिखाए दिए.
पहले इस फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी मगर बाद में इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया.
दीपिका और रणवीर ने संजय के साथ खूब मस्ती की.
ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ पहुंचे.
कोर्ट के फैसले के बाद संजय लीला भंसाली ने राहत की सांस ली.
व्हाइट गाउन पहनकर पहुंची दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
दीपिका और रणवीर सिंह ने भंसाली को किस करके अपनी खुशी का इजहार किया.
फिल्म में आइटम नंबर करने वाली प्रियंका चोपड़ा भी यहां दिखाई दीं.
मशहूर फिल्म अभिनेत्री रेखा भी स्क्रीनिंग में पंहुची.
दीपिका के साथ रणबीर सिंह की जोड़ी को काफी सराहा जा रहा है.
श्री देवी और बोनी कपूर भी यहां पहुंचे.
अपने-अपने दौर में लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्रियां दीपिका और रेखा काफी वक्त तक साथ-साथ दिखीं.
मनीषा कोइराला ने भी यहां शिरकत की.
अभिनेत्री रिचा चड्डा भी यहां पहुंचीं.
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी यहां मौजूद थे.अभिनेत्री रिचा चड्डा भी यहां पहुंचीं.
पदमिनी कोल्हापुरी भी फिल्म की स्क्रीनिंग में आईं.
पंकज कूपर अपनी पत्नी के साथ यहां आए.
सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा भी यहां पहुंचीं.
दीपिका और रणवीर दोनों इतने खुश दिखे कि एक दूसरे को गले लगा लिया.