scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद

इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 1/7
श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डबल रोल्स की क्वीन भी थीं. बॉलीवुड की पहली फिमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने करियर में 1-2 नहीं बल्कि 7 फिल्मों में डबल रोल्स किए थे. यूं ही नहीं उन्हें इंडस्ट्री की लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाता है. हम बता दें हैं उनके रोल्स के बारे में-

गुरु

इस में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर जैसे स्टार्स थे. श्रीदेवी ने इसमें उमा और रमा का रोल निभाया था. इसमें उनके काम को पसंद किया गया था.
इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 2/7
बंजारन

ऋषि कपूर, गुलशन ग्रोवर, प्राण स्टारर इस फिल्म में श्रीदेवी ने रेशमा और देवी का डबल रोल निभाया था. ऐसी ही फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.
इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 3/7
चालबाज

श्रीदेवी की बेस्ट फिल्मों में से एक चालबाज भी है. इस फिल्म में उन्होंने अंजू और मंजू के रोल्स को निभाया था, जो एक दूसरे से अलग थीं. इस फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था. चालबाज में श्रीदेवी के साथ सनी देओल, अनुपम खेर, अनु कपूर संग अन्य एक्टर्स थे.
Advertisement
इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 4/7
गुरुदेव

इस फिल्म में श्रीदेवी ने सुनीता और प्रिया के डबल रोल को निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और ऋषि कपूर ने काम किया था.
इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 5/7
खुदा गवाह

इस फिल्म में श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन संग काम किया था. फिल्म में उन्होंने बेनजीर और मेहंदी के रोल्स को निभाया था. ये दोनों मां बेटी थीं. दोनों ही किरदारों में उनका काम बढ़िया था.
इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 6/7
लम्हें

अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म लम्हें को आखिर कौन नहीं जनता. इस फिल्म में श्रीदेवी ने पल्लवी और पूजा भटनागर नाम की मां और बेटी का रोल किया था. इसमें उनके काम को खूब सराहना मिली
इन 7 फिल्मों में श्रीदेवी ने निभाए हैं डबल रोल, हर किरदार को किया गया पसंद
  • 7/7
नाकाबंदी

इस फिल्म में श्रीदेवी ने सीता और गीता के रोल्स को निभाया था. धर्मेंद्र और चंकी पांडे स्टारर इस फिल्म में भी श्रीदेवी का काम देखने लायक था.
Advertisement
Advertisement