scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार

बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 1/10
बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. आज ये बेहतरीन अदाकारा तो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में निभाए गए उनके किरदार उन्हें सभी के दिल में हमेशा जिंदा रखते हैं.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 2/10
खुदा गवाह

1992 में अमिताभ और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ और श्रीदेवी के बीच जो रोमांस दिखाया गया था उसने सभी का दिल जीत लिया था.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 3/10
मिस्टर इंडिया

शेखर कपूर की मिस्टर इंडिया तो हर किसी की फेवरेट है. कहने को इस फिल्म में अनिल कपूर के रोल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन बिना श्रीदेवी के ये फिल्म कभी पूरी मानी नहीं जा सकती. फिल्म में उनका गाना काटे नहीं कटते दिन ये रात... ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा है.
Advertisement
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 4/10
नगीना

1986 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी एक नागिन बनी थीं. ये वो दौर था जब सिर्फ मेल किरदार ही लीड रोल में नजर आते थे. लेकिन श्रीदेवी ने अपने दम पर फिल्म को हिट बना दिया था. उनका किरदार आज भी याद किया जाता है.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 5/10
चालबाज

1989 में श्रीदेवी ने एक और सुपरहिट फिल्म में काम किया था. चालबाज में श्रीदेवी का डबल रोल था. उन्होंने रजनीकांत संग भी रोमांस किया और उनकी सनी देओल संग भी केमिस्ट्री दिखाई गई. फिल्म में उनका एक्शन भी गजब का था.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 6/10
लम्हे

यश चोपड़ा की इस फिल्म को समय से आगे और सोच से मॉर्डन बताया जाता है. फिल्म में श्रीदेवी डबल रोल में थीं. वे इसमें मां भी बनी थीं और बेटी का रोल भी खुद प्ले कर रही थीं. फिल्म में दिखाया गया था कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 7/10
जुदाई

1997 में रिलीज हुई जुदाई ने एक बार फिर ये साबित कर दिया था कि श्रीदेवी हर तरह का किरदार खूबसूरती से निभा सकती हैं. फिल्म में उनका काजल का रोल ना सिर्फ लीक से हटकर था बल्कि काफी मजेदार भी था. फिल्म में अनिल कपूर और उर्मिला भी अहम रोल में थे.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 8/10
लाडला

इस फिल्म की कहानी को हमेशा से औसत माना गया लेकिन क्योंकि इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक्टिंग की थी, इसलिए ये एक हिट बन गई. फिल्म में श्रीदेवी के किरदार को काफी मजबूत दिखाया गया.
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 9/10
चांदनी

बॉलीवुड में जब भी आइकॉनिक और बड़ी रोमांटिक फिल्मों का नाम आएगा तो उसमे चांदनी को जोड़ना लाजमी होगा. इस फिल्म में श्रीदेवी की ऋषि कपूर संग कमाल की केमिस्ट्री दिखी थी. फिल्म का हर डायलॉग, हर गाना सुपरहिट था.
Advertisement
बॉलीवुड की चांदनी के यादगार रोल, जिनके दम पर श्रीदेवी बनीं पहली फीमेल सुपरस्टार
  • 10/10
इंग्लिश विंग्लिश

ये फिल्म कई मायनों में श्रीदेवी और उनके फैन्स के लिए खास रही है. इस फिल्म को उनके कमबैक के तौर पर देखा जाता है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.
Advertisement
Advertisement