मिस्टर इंडिया
शेखर कपूर की मिस्टर इंडिया तो हर किसी की फेवरेट है. कहने को इस फिल्म में अनिल कपूर के रोल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन बिना श्रीदेवी के ये फिल्म कभी पूरी मानी नहीं जा सकती. फिल्म में उनका गाना काटे नहीं कटते दिन ये रात... ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा है.