scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 1/9
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॅालीवुड की दुनिया में कदम रख सकती हैं. लेकिन शायद इस बात से श्रीदेवी कुछ खास खुश नहीं हैं.

 

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 2/9
खबर है कि श्रीदेवी ने जाह्नवी के फिल्मों में आने से ऐतराजगी जताई है. हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान श्रीदेवी ने कहा, 'जाह्नवी फिल्मों में काम करना चाहती है, लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं हूं. मेरा ये मतलब नहीं है कि ये बॅालीवुड इंडस्ट्री खराब है पर हर मां बाप की तरह पहले में जाह्नवी का घर बसते देखना चाहती हूं. मुझे ज्यादा खुशी होगी अगर वो दुल्हन बने. लेकिन जाह्नवी की खुशी एक्टिंग करने में है तो हम सब उसके साथ हैं. अगर वो एक अच्छी एक्टर साबित होती है तो मुझे काफी गर्व महसूस होगा.

 

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 3/9
श्रीदेवी के लिए उनकी बेटियां उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहम हैं. साथ ही श्रीदेवी ने कहा कि हम तीनों काफी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताना पसंद करते हैं. हमारा पूरा रूटीन एक दूसरे के साथ ही बीतता है. इन दिनों में अपनी फिल्मों की डबिंग और प्रमोश्नस में काफी बिजी थी जिसकी वजह से में घर देर से आ रही थी. लेकिन मैं रात को कितनी भी देर से आऊं, लेकिन खुशी मेरा वेट करती है और हम देर रात तक फिल्में देखते हैं.'

 

Advertisement
जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 4/9
श्रीदेवी अपनी बेटियों के साथ घूमना भी काफी पसंद करती हैं. काफी वक्त से वे जाह्नवी और खुशी को सोशल इवेंट्स में साथ ले जा रही हैं लेकिन उन्हें ये कहा जा रहा है कि वे ये सब जाह्नवी को प्रमोट करने के लिए कर रही हैं. ये बात सुनकर श्रीदेवी को काफी दुख हुआ.

 

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 5/9
यूं तो श्रीदेवी आज भी अपनी बेटियों को अपनी छोटी परियां ही समझती हैं लेकिन श्रीदेवी ने बताया कि पिछले साल खुशी ने मेरी एक बोल्ड फोटो पर गंदे कमेंट्स आते देख उनका विरोध किया और एक बॅाडी शेमिंग पर फेसबुक का एक पोस्ट डाला. मेरी बेटी को इतना स्ट्रोंग, ओपीनियेटिड, शार्प वुमेन बनते देख मुझे काफी खुशी हुई.

 

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 6/9
फिल्मी करियर की बात करें तो 7 जुलाई को श्रीदेवी की फिल्म 'मॅाम' रीलीज होने वाली है और इन दिनों श्रीदेवी इसी फिल्म में प्रमोशन में व्यस्त हैं.

 

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 7/9
देखें बाकी की तस्वीरें:
जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 8/9

जाह्नवी के फिल्मी करियर से श्रीदेवी नाखुश, कराना चाहती हैं बेटी की शादी
  • 9/9

Advertisement
Advertisement
Advertisement