खबर है कि श्रीदेवी ने जाह्नवी के फिल्मों में आने से ऐतराजगी जताई है. हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान श्रीदेवी ने कहा, 'जाह्नवी फिल्मों में काम करना चाहती है, लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं हूं. मेरा ये मतलब नहीं है कि ये बॅालीवुड इंडस्ट्री खराब है पर हर मां बाप की तरह पहले में जाह्नवी का घर बसते देखना चाहती हूं. मुझे ज्यादा खुशी होगी अगर वो दुल्हन बने. लेकिन जाह्नवी की खुशी एक्टिंग करने में है तो हम सब उसके साथ हैं. अगर वो एक अच्छी एक्टर साबित होती है तो मुझे काफी गर्व महसूस होगा.