बीते 30 अक्टूबर को बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियों का जमावड़ा मुंबई में अनिल कपूर के घर पर दिखा. ये सेलेब्रिटीज यहां एक साथ करवाचौथ मनाने पहुंचे थे. इनमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी शामिल थे. शिल्पा शेट्टी एक ट्रेडिशनल ऑउटफिट में थीं और राज कुंद्रा ने पठानी कुर्ता पजामा पहना था.
अनिल कपूर के छोटे भाई संजय भी अपनी बीवी महीप कपूर के साथ दिखे. हाल ही में संजय शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' में नजर आए थे.
प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला भी अपने पति सुनील लुल्ला के साथ अनिल कपूर के घर नजर आईं.
इस मौके पर अनिल के घर श्रीदेवी और उनके पति फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी पहुंचे थे. बोनी अनिल के बड़े भाई हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे, जिन्होंने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'वो सात दिन' में काम किया था, भी त्योहार मनाने अनिल के घर पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी.
अनुपम खेर और किरण खेर भी अनिल कपूर के घर के बाहर दिखे.
नीलम भी अपने पति समीर सोनी के साथ अनिल कपूर के घर करवाचौथ मनाने पहुंचीं.