अपने अभिनय और निर्देशन से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके अमोल गुप्ते की फिल्म 'हवा हवाई' जल्द ही रूपहले पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
अभिनेत्री श्रीदेवी ने अमोल गुप्ते की आने वाली फिल्म 'हवा हवाई' का ट्रेलर लॉन्च किया. 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी ने 'हवा हवाई' गाने पर ठुमके लगाए थे.
अमोल गुप्ते एक अच्छे फिल्म मेकर होने के साथ साथ एक बेहतरीन कलाकार भी हैं.
इस फिल्म में अमोल के बेटे पार्थ लीड रोल में हैं. इससे पहले अमोल ने पार्थ को फिल्म 'स्टैनली का डब्बा' के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया था.
फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' में काम कर चुके अभिनेता साकिब सलीम भी इस इवेंट में शामिल हुए.
संवाददाताओं से बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा कि उन्हे अमोल गुप्ते की फिल्में पसंद हैं और दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं.
अमोल के बेटे पार्थ का कहना है कि उन्हें अपने पिता के साथ काम करने में मजा आता है. पिता के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी.