वॉच ब्रांड टैग हयूअर के लॉन्चिग इवेंट पर शाहरुख हर बार की तरह स्टाइलिश लुक में नजर आए.
इस इवेंट के दौरान शाहरुख बाइकर जैकट और ग्रे पैंट्स के साथ नजर आए.
'टैग हयूअर' के ब्रांड अंबैसेडर शाहरुख इस ब्रांड के नए कैंपेन Don't Crack Under Pressure को सेलिब्रेट करने मेहबूब स्टूडियो
पहुंचे. इस मौके पर शाहरुख लाल रंग की स्टाइलिश कार में पहुंचे.
शाहरुख ने इस इवेंट के दौरान कहा, 'मुझे इस ब्रांड के साथ जुड़े हुए 12 साल हो चुके हैं. यह शानदार ब्रांड मेरे लिए एक परिवार जैसा
है. मैं ना सिर्फ इसकी टैगलाइन बल्कि सोच से भी इंप्रैस हूं.'