अप्सरा अवार्ड की घोषणा बुधवार रात की गई. इस अवार्ड समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंची विद्या बालन.
विद्या बालन को फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया.
किंग खान भी समारोह में पहुंचे.
अदाकारा शजान पद्मशी ने भी अप्सरा अवार्ड समारोह में बिखेरे अपने जलवे.
शजान पद्मशी की अदाओं के क्या कहने. हर तरफ से एक ही आवाज आई, वाह...क्या बात है.
रेड कार्पेट पर समीरा रेड्डी की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
बॉलीवुड अदाकारा समीरा रेड्डी ने भी अवार्ड समारोह के लिए भारतीय परिधानों को तरजीह दी.
अप्सरा अवार्ड में हिस्सा लेने अपनी मां जया बच्चन के साथ पहुंचे अभिषेक बच्चन.
अप्सरा अवार्ड में हिस्सा लेने पहुंचीं अमीषा पटेल ने काले रंग की साड़ी पहनी थीं.
इस गेटअप में अमीषा की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
अमीषा पटेल इन दिनों स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त हैं. अपनी फिल्म के लिए उन्होंने संजय दत्त को भी साइन किया है.
अपने खास मित्र के साथ अप्सरा अवार्ड 2012 समारोह में हिस्सा लेने पहुंची अमीषा पटेल.
फैशन के मामले में युवा हिरोइन अनुष्का शर्मा का भी कोई जवाब नहीं था.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंची अनुष्का शर्मा भारतीय परिधान में दिखीं.
आरती छाबडि़या भी अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बोनी कपूर के साथ अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं श्रीदेवी.
अप्सरा अवार्ड समारोह में अभिनेत्री करीना कपूर परफ़ॉर्म करते हुए.
अप्सरा अवॉर्ड समारोह में बीते ज़माने के सितारों को ख़ास सम्मान दिया गया. स्टेज पर (बाएं से) निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा, राजेश खन्ना, ज़ीनत अमान, अभिनेता विनोद खन्ना, शबाना आज़मी, जया बच्चन, आशा पारेख और रमेश सिप्पी.
विद्या बालन को 'द डर्टी पिक्चर' में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला. उन्हें ये अवार्ड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने दिया.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे चंकी पांडे.
अप्सरा अवार्ड में हिस्सा लेने आईं अभिनेत्रियों में भारतीय परिधानों के प्रति खास झुकाव देखने को मिला. अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
काले रंग की साड़ी में बॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्जा ने खूबसूरती के मामले में मारी बाजी.
अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर को फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड मिला है.
फ़िल्म 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' के अभिनेता और फ़िल्म 'डॉन 2' के निर्देशक फ़रहान अख़्तर अपनी बहन ज़ोया अख़्तर के साथ इस समारोह में पहुंचे.
अप्सरा अवार्ड में हिस्सा लेने पहुंचीं एक मेहमान.
अप्सरा अवार्ड में हिस्सा लेने पहुंचे छोटे पर्दे के सुपरस्टार राम कपूर और साक्षी तंवर.
बॉलीवुड में बैडमेन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर भी अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
अपने डांस और कॉमेडी टाइमिंग से सबका दिल जीतने वाले जावेद जाफरी ने अवार्ड समारोह में शिरकत की.
अप्सरा अवार्ड समारोह बीते जमाने के कलाकारों के लिए खास रहा. जया बच्चन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर और फरहा खान भी अप्सरा अवार्ड समारोह में मौजूद थे.
क्रीम रंग के परिधान में करीना कपूर ने जीता सबका दिल.
क्रीम रंग के परिधान में करीना कपूर ने जीता सबका दिल.
फिल्म 'साहब बीवी गुलाम' की अदाकारा माही गिल भी अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंची.
अप्सरा अवार्ड समारोह गायक मोहित चौहान के लिए खास रहा. उन्हें 'रॉक स्टार' के गीत 'साड्डा हक' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड मिला.
खास तरह की फिल्म बनाने में माहिर नागेश कुकुनूर ने अप्सरा अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणिति चोपड़ा इस अवार्ड समारोह में पहुंचीं. फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड मिला. उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे गीतकार प्रसून जोशी.
फिल्म एक दीवाना था के कलाकार प्रतीक बब्बर और एमा जैकसन इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निपथ' में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
अवार्ड समारोह का लुत्फ उठाने पहुंची बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे 70 के दशक के सुपर स्टार राजेश खन्ना.
रणबीर कपूर अपने दमदार अभिनय की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे रसेल पुटकुट्टी अपने परिवार के साथ.
छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले रॉनित रॉय भी अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं समीरा रेड्डी की ये स्माइल बहुत कुछ कहती है.
अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं शबाना आजमी.
अप्सरा अवार्ड समारोह में बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रद्धा शर्मा ने भी हिस्सा लिया.
'शोले' के निर्देशक रमेश सिप्पी ने अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लिया.
अपनी पत्नी के साथ अप्सरा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सोनू सूद.
लाल रंग के गाउन में मॉडल और वीजे सोफी चौधरी ने अप्सरा अवार्ड समारोह के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे.
भले ही श्रीदेवी इन दिनों फिल्मों में काम न करती हों. पर उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखते ही बनती है.
विनोद खन्ना भी पत्नी के साथ पहुंचे.
समारोह में पहुंची वयोवृद्ध अभिनेत्री वयजंती माला.
निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा भी समारोह में पहुंचे.
अप्सरा अवार्ड समारोह में शिरकत करने पहुंची जीनत अमान.