इमरान हाशमी की फिल्म 'राजा नटवरलाल' का ट्रेलर अब लोगों के बीच है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी.
फिल्म की कहानी राजा नटवरलाल (इमरान हाशमी) नाम के एक ठग के आस पास बुनी गई है. वह अपने दोस्त (परेश रावल) के साथ मिलकर एक बिजनेस मैन (के के मेनन) को लूटने का प्लान बनाता है.
फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक.पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री के रास्ते हुमैमा ने वहां की फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है. राजा नटवरलाल से उन्होंने बॉलीवुड में इंट्री ली है. फिल्म में उनके किरदार का नाम जीना है.
फिल्म 'जन्नत' फेम कुणाल देशमुख ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब तक के अपने फिल्मी करियर में कुणाल ने सात फिल्मों को डायरेक्ट किया है. हर फिल्म में इमरान हाशमी ने किरदार निभाया है.
यूटीवी स्टार्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी.