रविवार को मुंबई के गोरगांव स्थित फिल्म सिटी में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स शो का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन से लेकर रेखा ने अवॉर्ड शो की खूबसूरती में चार चांद लगाए.
इवेंट में रणवीर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचें. दोनों वेस्टर्न आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे थे.
आयुष्मान खुराना ने भी इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज की. उन्होंने बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स च्वॉइस मेल) के अवॉर्ड से नवाजा गया.
भूमि पेडनेकर गोल्डन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स च्वॉइस फीमेल) अवॉर्ड जीता. उनके अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
कार्तिक आर्यन भी इवेंट में फॉर्मल लुक में नजर आए. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी को बात नई अवॉर्ड मिला. इवेंट में कृति सेनन भी पहुंची.
ब्लैक शिमरी ड्रेस में कियारा ने भी शो में जलवा बिखेरा. उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस के साथ बालों को हाई पोनीटेल स्टाइल दिया था.
रेखा ने भी अवॉर्ड शो में पहुंचकर शो में चार चांद लगाए. रेखा हमेशा की तरह अपने ट्रेडिशनल लुक में छाई रहीं. इवेंट में उनके अलावा पूनम ढि़ल्लन, पद्मिनी कोल्हापुरी भी नजर आईं.
सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड जीता. इवेंट में सारा सिल्वर शिमरी ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान रणवीर के साथ सारा खूब मसती करते नजर आईं.
शाहिद कपूर ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स आउटफिट में नजर आए.
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों ने बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स च्वॉइस फीमेल) का अवॉर्ड जीता. शो में तापसी व्हाइट ड्रेस में नजर आईं.
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शो में बाला एक्ट्रेस यामी गौतम भी शामिल हुई. यामी को बाला के लिए बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल (फीमेल) का अवॉर्ड दिया गया. बता दें यामी ने फिल्म बाला में टिक-टॉक स्टार का किरदार निभाया है.
इवेंट में अनन्या पांडे भी अपनी पापा एक्टर चंकी पांडे संग पहुंचीं. ब्लैक गाउन में अनन्या काफी अच्छी लग रही थी. उनकी फिल्म पति, पत्नी और वो हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को पब्लिक का पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं.
इवेंट में चंकी पांडे अलग अंदाज में नजर आए. बता दें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सेलेब्स और फिल्मों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रणवीर-आलिया स्टारर डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय को दस अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया.
फोटोज: योगेन शाह