'सत्याग्रह' के म्यूजिक लॉन्च पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. मुंबई में हुए इस इवेंट में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया.
मनोज बाजपेयी, अजय देवगन, अमृता रॉव, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल इस फिल्म में नजर आएंगे.
फिल्म के टाइटल ट्रैक का बेस महात्मा गांधी का भजन 'रघुपति राघव' है.
इस दौरान करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल ने साथ में पोज दिया.
बिग बी के साथ गुफ्तगू करतीं करीना कपूर और अमृता रॉव.
'रघुपति राघव' गाना सलीम-सुलेमान ने कम्पोज किया है.
फिल्म के म्यूजिक में कई लोगों का योगदान है. सलीम-सुलेमान, इंडियन ओशन, मीट ब्रदर्स और आदेश श्रीवास्तव जैसे दिग्गज इस लिस्ट में शामिल हैं.
फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं जिसे सच्चाई में अटूट विश्वास है. आज के महात्मा गांधी जैसा रोल निभा रहे हैं बिग बी.
अर्जुन रामपाल एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो नेता बनना चाहता है.
मनोज बाजपेयी एक बार फिर नेगेटिव किरदार निभाएंगे. बाजपेयी भ्रष्ट नेता की भूमिका में होंगे.
अमृता रॉव फिल्म में बिग बी की बहू का किरदार निभा रही हैं.
फिल्ममेकर प्रकाश झा ने कहा कि वो इस फिल्म के जरिए समाज में कोई बदलाव नहीं लाना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये बोनस होगा.
करीना कपूर फिल्म में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी.
करीना कपूर अचकन स्टाइल सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
30 करोड़ की बजट वाली ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.
'सत्याग्रह' का फर्स्ट लुक 10 सितंबर 2012 को रिलीज किया गया था.