मुंबई में हाल ही में फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां पहुंची.
मुम्बई स्थित सांताक्रूज के लाइट बॉक्स में यह स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इसमें रणवीर सिंह, रणदीप हुड्डा, गौरी शिंदे, पुनीत मल्होत्रा, अभिषेक कपूर, वरुण धवन, सोनम कपूर, रितेश सिदवानी और कल्कि केकलन जैसे सितारों ने अपनी चमक बिखेरी.
हिंदी सिनेमा के 100 साल पूरे होने और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए चार मशहूर डायरेक्टर करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने 'बॉम्बे टॉकीज' फिल्म बनाई है. यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी.
गीतकार जावेद अख्तर के साथ करण जौहर.
लेखिका शोभा डे स्क्रीनिंग के दौरान खिलखिलाती हुईं.
रणदीप हुड्डा बड़े कैजुअल लुक में नजर आए.
डायरेक्टर अभिनव कश्यप भी स्क्रीनिंग में पहुंचे.
फिल्म का गीत 'अपना बॉम्बे' की कोरियाग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की है.
अभिनेता अमित साध और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर भी स्पेशल इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
फिल्म आलोचक अनुपमा चोपड़ा भी स्क्रीनिंग पर मौजूद रहीं.
डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और अभिषेक कपूर एक साथ.
स्क्रीनिंग के मौके पर गौरी शिंद के साथ डायरेक्टर करण जौहर.
स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता वरुण धवन.
बॉम्बे टाकीज के चार डायरेक्टर्स में से एक जोया अख्तर.