कहीं नाइट आउट पर जाना हो या फैमली डिनर पर, फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हो या कोई शॉपिंग, बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने फैन्स से छुपते
छुपाते ही बाहर निकलते हैं. अब ऐसे ही सैफ-करीना, रितेश-जेनेलिया और कंगना घर से निकले और हमारे कैमरे में कैद हो गए.
नाइट आउट के इरादे से बाहर निकलते करीना और सैफ और साथ में थे सैफ के दोस्त दिनेश विजन.
स्काई ब्लू जीन्स और लॉन्ग स्लीव की नेवी ब्लू-टीशर्ट के साथ सैफ ने सर पर हरे रंग का बांधना बांधना पहना हुआ था.
करीना ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में हमेशा की तरह जबरदस्त दिख रहीं थी.
देर रात का डिनर के लिए निकले रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा. जेनलिया इस समय प्रेग्नेंट हैं, तो भला उनकी फरमाइश रितेश कैसे
टाल सकते थे.
ब्लैक टॉप और ब्लू जीन्स के साथ उन्होंने बेबी पिंक कलर का कार्डिगन भी पहना था जिसमें उनका मम्मी लुक और निखर कर आ रहा है.
बॉटल ग्रीन कलर की वेस्टर्न ड्रेस में आउटिंग करना कंगना रनोट. कैमरे के सामने कंगना ने अपनी ड्रेस का लुक और लंबे साइड कट का स्टाइल कंफर्टटेबल होकर पोज करती दिखीं.
अपनी फ्रेंड के साथ पोज करती कंगना.
ब्लू पिंक कंबिनेशन में माधुरी आज भी अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने का दम रखती हैं.
एक एड फिल्म के शूट के दौरान धक धक क्वीन माधुरी दीक्षित भी नजर आईं.