कॉन्सर्ट के बाद हुई डिनर पार्टी में जेनिफर हडसन कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
विंस गिल और ऐमी ग्रिंट साथ दोनों ही ब्लैक ड्रेस में नजर आए.
विंस गिल और ऐमी ग्रांट साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.
रीटा विल्सन और टॉम हंक्स ने भी डिनर पार्टी में शिरकत की.
गायिका रोसाने कैश डिनर पार्टी के दौरान ब्लैक ड्रेस में गजब ढा रही थीं.
पति-पत्नी चैनिंग टैटम और जेना टैटम ने कॉन्सर्ट में साथ में परफॉर्म किया और उसके बाद डिनर पार्टी में भी साथ ही नजर आए.
सर एल्टन जॉन डिनर पार्टी में भी अपने बिंदास अंदाज में नजर आए.
जेना टैटम के ऊपर ये ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी.
ट्रूडी स्टाइलर और स्टिंग ने कॉन्सर्ट के बाद हुई डिनर पार्टी में भी हिस्सा लिया.
अभिनेत्री मेरेल स्ट्रीप और म्यूजिशियन स्टिंग ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल खुश कर दिया.
मशहूर गायिका जेनिफर हडसन की परफॉर्मेंस के बिना को ये कॉन्सर्ट अधूरा सा ही लगता.
मेरेल स्ट्रीप ने अपने अभिनय और परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया.
'सॉन्ग्स फ्रॉम द सिल्वर स्क्रीन' नाम के इस शो में संगीत जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने परफॉर्म किया.
इस दौरान मेरेल स्ट्रीप अपने सफेद गाउन में बहुत जंच रही थीं.
चैनिंग टैटम और सर एल्टन जॉन की परफॉर्मेंस ने कॉन्सर्ट में रंग जमा दिया.
गायिका रोसाने कैश ने भी 'द रेनफॉरेस्ट ट्रस्ट' के लिए फंड इकट्ठा करने के मकसद से हुए इस कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया.
रीटा विल्सन और विंस गिल ने भी इस खास मौके पर परफॉर्म किया.
अभिनेत्री मेरेल स्ट्रीप और स्टिंग ने अपनी परफॉर्मेंस के बाद खुशी कुछ इस अंदाज में जाहिर की.
क्लाइव डेविस ने इस दौरान अपने परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध किया.
न्यूयॉर्क में हुए 'कॉन्सर्ट फॉर द रेनफॉरेस्ट फंड' में दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. सर एल्टन जॉन, मेरेल स्ट्रीप और जेम्स टेलर ने इस दौरान स्टेज पर परफॉर्म किया.