किरण बावा ने लोहड़ी समारोह आयोजित किया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की.
समारोह में कई अन्य मेहमान भी पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देते आदित्य पंचोली.
मॉडल व अभिनेता सुधांशु ने भी समारोह में शिरकत की.
लोहड़ी जलाते संगीतकार अनू मलिक.
फोटोग्राफरों को पोज देती माही गिल.
इस मौके पर डॉली बिंद्रा ने जमकर भंगड़ा किया.
फोटो खिंचवाती कुलराज रंधावा.
पंजाबी गायक जैजी बी ने भी समारोह में शिरकत की.
समारोह में पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र.
शक्ति कपूर भी इस मौके पर मौजूद थे.
अदनान सामी ने इस मौके पर अपनी गायकी से समा बांधा.
समारोह के दौरान जिमी शेरगिल.
यश चोपड़ा से बात करती पूनम ढिल्लों.
तुषर कपूर के साथ नेहा धूपिया.
समारोह में पहुंचे रॉनित राय.
फोटो खिंचवाते तुषार कपूर.
कई अन्य मेहमान भी समारोह में पहुंचे.
लोहड़ी समारोह में पहुंचे दिलीप ताहिल.
लंबे अर्से बाद अभिनेता कंवलजीत किसी समारोह में नजर आए.
अभिनेता जिमी शेरगिल भी समारोह में पहुंचे.
फोटो खिंचवाती अभिनेत्री तुलिप जोशी.
बड़े दिनों बाद राज कूंद्रा और शिल्पा शेट्टी भी किसी समारोह में दिखे.
राज कूंद्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ फोटो खिंचवाती किरण बावा.
एकता कपूर के साथ किरण बावा.
यश चोपड़ा भी इस मौके पर नजर आए.
लोहड़ी समारोह में पहुंची बॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्री माही गिल.
भंगड़ा करती डॉली बिंद्रा.
फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में काम कर चुकी अभिनेत्री कुलराज रंधावा भी पहुंची.
बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र भी भंगड़ा करते नजर आए.
मुकेश ऋषि भी बिंदू दारा सिंह के साथ समारोह में पहुंचे.
समारोह में कई अन्य मेहमान भी पहुंचे.
नेहा धूपिया ने भी समारोह में शिरकत की.
गुरदीप कोहली भी अपने पति के साथ पहुंची.
किरण बावा ने लोहड़ी समारोह में अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था.
अभिनेत्री तुलिप जोशी भी इस समारोह में पहुंची.
पंकज धीर व गायक अभिजीत भी इस मौके पर पहुंचे.
किरण बावा के लोहड़ी समारोह में शिरकत करने पहुंची एकता कपूर.