अनुराग कश्यप की नई फिल्म UGLY को मुंबई में जोरदार प्रीमियर हुआ. इस प्रीमियर में बॉलीवुड के फिल्मी
सितारों समेत खूबसूरत हसीनाएं भी शामिल हुईं. आगे देखिए UGLY के प्रीमियर की अनदेखी तस्वीरें.
अनुराग कश्यप अपने दोस्त विकास बहल के साथ दिख रहे हैं. UGLY से पहले अनुराग ने गैंग्स ऑफ वासेपुर
को डायरेक्ट किया था.
UGLY फिल्म में मुख्य भूमिका में रोनित रॉय हैं. UGLY फिल्म में एंटी तंबाकू एड को न दिखाने को लेकर
कश्यप का सेंसर बोर्ड से विवाद भी रहा था.
UGLY फिल्म के प्रीमियर पर आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी दिखाई दिए. दोनों सितारे विकास बहल की
फिल्म शानदार में नजर आएंगे.
हैदर फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी के साथ UGLY के प्रीमियर पर दिखाई दिए.
गैंग्स ऑफ वासेपुर-1 में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मनोज वाजपेयी भी UGLY के प्रीमियर के मौके
पर नजर आए.
Roadies शो के होस्ट और जज राजीव राम ने भी UGLY फिल्म के प्रीमियर में शिरकत की.
खूबसूरत श्रेया सरन UGLY की स्कीनिंग के दौरान दिलकश अंदाज में नजर आईं.
सोनल चौहान सफेद और काले रंग की इस ड्रेस को पहनकर प्रीमियर में शामिल हुईं.
UGLY फिल्म में मुख्य भूमिका में तेजस्विनी कोल्हापुरी हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर वो अपनी बहन
पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ नजर आईं.
निचोड़ ले आइटम सॉन्ग के जरिए UGLY फिल्म में जान डालने वाली सुरवीन चावला कुछ इस अंदाज में
प्रीमियर में शामिल हुईं.
श्रेयस तलपड़े अपनी पत्नी के साथ UGLY की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. दोनों इस तस्वीर में काफी सुंदर दिख
रहे हैं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान की पत्नी का किरदार निभाने वाली रिचा बेहद की सिंपल अंदाज में स्क्रीनिंग
में शामिल हुईं.
UGLY की स्क्रीनिंग में विक्रमादित्य मोटवाने और उनकी पत्नी शामिल हुईं.
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धान्त कपूर UGLY फिल्म के कास्ट मेंबर्स में से एक हैं.
हॉट एली अवराम लाल रंग के लिबास पहनकर फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं.
दिया मिर्जा इस तस्वीर में अपनी पति साहिल संघा और अली फजल के साथ नजर आ रही हैं.
शहनाज ब्लैक और वाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं.
हीरोपंती की क्यूट नायिका कीर्ति शेनन गुलाबी होंठ और हल्के आसमानी ड्रेस में दिखीं.
UGLY में राहुल भट्ट भी नजर आएंगे. फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर वो काफी मस्तीभरे अंदाज में दिखे.