यूटीवी वॉक ऑफ द स्टार्स पार्टी में पहुंचे टीवी और बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे. अभिनेत्री विद्या मालवाडे के साथ पोज़ देने में बिजी हैं दिप्ती भट्नागर.
पार्टी में काफी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और सबने पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया.
अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री साथ नजर आए.
मॉडल सुषमा रेड्डी पर उनकी ब्लू ड्रेस काफी सूट कर रही थी.
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसला साथ नजर आए.
रक्षंदा खान की सादगी की तो पूरी दुनिया कायल है.
हार्ड कौर अपने ही बिंदास अंदाज में एक फिर नजर आईं.
गोल्डमैन बप्पी लहरी के बिना तो कोई भी पार्टी अधूरी सी लगती है.
पार्टी में इंद्रनील सेन गुप्ता भी पहुंचे.
मृणालिनी शर्मा अपने आउटफिट के चलते अलग ही दिख रही थीं.
फिल्म 'फैशन' से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली मुग्धा गोडसे ने भी पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई.
अभिनेत्री करिश्मा तना काफी कलरफुल नजर आईं.
पायल रोहतगी आजकल संग्राम सिंह के साथ काफी नजर आ रही हैं.
जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ ने मिलकर पार्टी का लुत्फ उठाया.
मॉडल आंचल कुमार ने पार्टी के दौरान काफी पोज़ दिए.
मॉडल कैंडिस पिंटो अपनी ब्लू ड्रेस में गज़ब ढ़ा रही थीं.
अभिनेत्री पूजा बेदी भी पार्टी में दिखाई दीं.
पार्टी के दौरान शमा सिकंदर और विद्या मालवाडे ने खूब गपशप की.
'बिग बॉस' विजेता जूही परमार ने भी पार्टी का लुत्फ उठाया.
विद्या मालवाडे की मौजूदगी से पार्टी की शोभा बढ़ी.
टीवी सीरियल की स्टार शिल्पा अग्निहोत्री भी पार्टी में पहुंची.
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने भी पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई.
अभिनेत्री हेजेल कीच सफेद ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
टीवी स्टार्स के अलावा बॉलीवुड और मॉडलिंग जगत से कई नामचीन हस्तियों ने पार्टी में शिरकत की.
अभिनेता चेतन हंसराज अपनी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे.
पार्टी में हर किसी का अंदाज अपने आप में अलग ही था.
यूटीवी वॉक द स्टार्स पार्टी में कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची.
'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके ये जनाब भी पार्टी में नजर आए.
पायल 'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'सरवाइवर इंडिया' जैसे रियेलिटी शो में भी शिरकत कर चुकी हैं.
अभिनेत्री और आइटम गर्ल पायल रोहतगी ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
मनस्वी 2008 में टूरिज्म इंटरनेशनल रह चुकी हैं. इसके अलावा लेक्मे इंडिया फैशन वीक में भी रैंप पर मनस्वी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
मिस इंडिया वर्ल्ड रह चुकीं मनस्वी दिल्ली की रहने वाली हैं. मनस्वी फेयर एंड लवली के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं.
मनस्वी की मेटैलिक ड्रेस ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
मॉडल और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 रह चुकी मनस्वी मेमगई काफी हॉट दिखाई दे रही थीं.
मॉडल कैंडिस पिंटो और आंचल कुमार अपने बिंदास अंदाज में पार्टी में पहुंची.
पार्टी में पहुंचे सितारों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया. आंचल कुमार ने भी जमकर पार्टी का मजा लिया.
मॉडल आंचल कुमार अपनी मेटैलिक ड्रेस में अलग ही दिखाई पड़ रही थीं.
यूटीवी वॉक ऑफ द स्टार्स पार्टी में पहुंचे टीवी और बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे.
अभिनेत्री रक्षंदा खान और मधु शाह को अगर 'ब्लैक ब्यूटी' कहा जाए, तो गलत नहीं होगा.
म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर सलीम मर्चेंट भी इस पार्टी में नजर आए.
'चक दे इंडिया' में अपने अभिनय से विद्या ने अलग पहचान बनाई. विद्या फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियलों में भी दिखाई देती हैं.
स्टार प्लस के ट्रैवल शो 'मुसाफिर हूं यारो' को दीप्ती भट्नागर होस्ट करती थीं. इस शो के लिए दीप्ती की काफी प्रशंसा भी हुई है.