मकाऊ में हुए जी सीने अवॉर्ड्स की धूम रही. इस समारोह में सितारों का मेला लगा.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह के दौरान फोटो के लिए पोज देती बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह के दौरान फोटो के लिए पोज देती जीनत अमान.
पूरी दुनिया में किंग खान के दीवानों की कमी नहीं है. मकाउ में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह के दौरान काजल अग्रवाल.
रॉकस्टार के निर्देशक इमतियाज अली जी सीने अवार्ड 2012 समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह के होस्ट थे किंग खान.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह के दौरान मिताली नाग, आशा नेगी और एक अन्य कलाकार के साथ शाहरुख खान.
मकाऊ में जी सीने अवार्ड-2012 समारोह के दौरान अपनी पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान.
मकाऊ में जी सीने अवार्ड-2012 समारोह के दौरान अपनी पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह के दौरान फरहान अख्तर और एक अन्य मेहमान.
जी सिने अवार्ड समारोह से पहले अपने प्रशंसकों की ओर हाथ जोड़े खड़े फरहान अख्तर.
विलेन के रोल में मशहूर प्रकाश राज भी जी सीने अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
जी सीने अवार्ड 2012 समारोह में टीवी कलाकार जय भानुशाली भी मौजूद थे.