ITA अवॉर्ड 2013 के रेड कार्पेट पर छोटे पर्दे के तमाम सितारों ने शिरकत की.
करन ग्रोवर और जेनिफर ने साथ में पोज दिया. करन जहां सूट-बूट में हैंडसम डूड लग रहे थे, वहीं जेनिफर पर रॉयल ब्लू कलर की साड़ी काफी जंच रही थी.
लॉरेन गॉटिब भी ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट में नजर आईं. लॉरेन पर इंडियन लुक काफी सूट कर रहा था.
आजकल रियलिटी शो 'बैचलरेट इंडिया' को होस्ट कर रहे रोहित रॉय अपनी पत्नी के साथ इस दौरान नजर आए.
दिपशिखा भी अपने पति के साथ इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची.
'कहीं किसी रोज' टीवी सीरियल में काम कर चुके और रीयल लाइफ कपल मौली गांगुली और मजहर सैय्यद भी इस दौरान नजर आए.
रश्मि देसाई बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आईं.
मनीष पॉल भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए. मनीष पॉल की पहली फिल्म 'मिकी वायरस' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है.
रतन राजपूत भी इस दौरान नजर आईं. रतन के ऊपर ब्लैक गाउन काफी जंच रहा था.
सुमोना चक्रवर्ती ब्लैक सूट में गजब ढाती दिखीं.
मुक्ती मोहन और कपिल शर्मा कुछ इस अंदाज में नजर आए.
सिमी गिरेवाल भी इस इवेंट में नजर आईं. सिमी अपने चिर-परिचित अंदाज में ही दिखीं.
रोशनी चोपड़ा कुछ इस अंदाज में आईं नजर.
राजदीप सरदेसाई भी इस इवेंट में नजर आए.
अली असगर भी इस दौरान नजर आए.
गौरव चोपड़ा कुछ इस अंदाज में नजर आए.
अयूब खान अपनी पत्नी के साथ नजर आए.
छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अनूप सोनी भी पहुंचे ITA अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर.
करन ओबराय और हिमांशु मलिक लंबे समय बाद साथ नजर आए.
बड़े पर्दे के 'जंपिंग जैक' जितेंद्र भी इस इवेंट में शिरकत करते दिखे.
पंकज धीर अपने बेटे निकितिन धीर के साथ नजर आए. निकितिन भी अपना एक्टिंग करियर शुरू कर चुके हैं.