scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले

2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 1/9
बॉलीवुड में कई एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी ने खूब धूम मचाई है. बात चाहे सलमान और सूरज बड़जात्या की हो, शाहरुख-फराह की हो या फिर रणबीर-अनुराग की, जहां ये जोड़ी होती है फिल्में बॉक्स ऑफिस में नए-नए रिकॉर्ड बनाती है.
2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 2/9
सलमान खान और सूरज बड़जात्या
1999 में इस जाेड़ी ने सुप‍रहिट फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में एक साथ काम किया था. फिर दाेनों अलग-अलग हो गए, लेकिन समय के साथ दोनों की दूरियां भी कम हो रही हैं. एक बार फिर ये जोड़ी साथ काम कर रही है. फिल्म का नाम है 'प्रेम रतन धन पायो'.
2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 3/9
अि‍मताभ बच्चन और आर.बाल्की
इस मैच्योर जोड़ी ने 'चीनी कम' और 'पा' जैसी बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक बार फिर ये जोड़ी अपना जादू चलाने पर्दे पर लौट रही है. फिल्म है 'शमिताभ.' बिग बी खुद बाल्की साहब से काफ‍ी इम्प्रेस्ड हैं.
Advertisement
2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 4/9
रणबीर कपूर और अनुराग बासु
2012 में सुपरहिट फिल्म आई 'बर्फी'. रोमांस, काॅमेडी, इमोशन्स और साइलेंस का एक परफेक्ट कॉकटेल. रणबीर को  इंडस्ट्री में मिली एक नई पहचान और अनुराग को मिला रणबीर जैसा हीरा. ये एक्टर- डायरेक्टर एक बार फिर 'जग्गा जासूस' में एक साथ नजर आएंगे .




2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 5/9
रितिक रोशन और आशुतोष गोव‍ारिकर
साल 2008 में ये एक्टर-डायरेक्टर एक साथ 'जोधा अकबर' लेकर आए थे. बड़े बड़े सेट, महंगे कास्ट्यूम, बेहतरीन लोकेशन के लिए मशहूर आशूतोष एक बार फिर रितिक को माेहन जोदाड़ो बना रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म सबसे महंगी होगी.  
 



2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 6/9
शाहरुख खान और फरहा खान
फिल्म ओम शांति ओम को किंग खान की वजह से सुपर हिट का खि‍ताब मिलेगा ये फरहा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. फिर पता नहीं किंग खान और फरहा के बीच क्या मतभेद हुआ जो फरहा ने तीस मार खां में अक्षय को साइन कर लिया. खैर, अब दोनों में फिर से दोस्ती हो गई और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती हैप्पी न्यू ईयर आपके सामने है.
2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 7/9
जॉन अब्राहम सुजीत सरकार
2013 की चर्चित फिल्म 'मद्रास कैफे' के बाद सुजीत को कुछ ऐसे भाए कि उन्होंने कुछ नया प्रयोग करना चाहा. ये जोड़‍ी अब लेकर आ रही है फिल्म '1911' जो फुटबॉल पर बेस्ड है.
2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 8/9
अक्षय कुमार और विपुल शाह
विपुल ने अक्षय को 'आंखें' से लेकर 'वक्त', 'नमस्ते लंदन' और एक्शन र‍ीप्ले जैसी फिल्मों में कास्ट किया है. इसके अलावा अक्षय की 'सिंह इज किंग' और 'हॉलीडे' जैसी फिल्मों में प्रोड्यूसर भी विपुल ही थे. ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है 'नमस्ते लंदन 2 लेकर.

2015 में कई एक्टर- डायरेक्टर  जोड़ियों का होगा एक्शन रीप्ले
  • 9/9
आमिर खान और राजकुमारी हिरान‍ी
इस साल ये जाेड़‍ी एक चर्चित और लॉन्ग अवेटिड फिल्म पीके लेकर मार्केट में उतर रही है. साथ में संजय दत्त भी हैं. फिल्म के प्रमोशन को लेकर आमिर कितने सीरियस हैं और कितनी कलाकारी से फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए जा रहे हैं , इससे राजकुमार काफी इम्प्रेस्ड हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement