बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा व संजय दत्त की कंपनी सुपर फाइट प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली व्यावसायिक मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटिंग लीग की शुरुआत कर दी है.
मुंबई में एसएफएल के लॉन्च के मौके पर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु.
सिंगर, एक्टर सोनू निगम भी पहुंचे एसएफएल के लॉन्च के मौके पर.
एसएफएल में ग्लैमर का भी जोरदार तड़का होगा और यह सिर्फ खेल न होकर एक संपूर्ण स्टार्टेनमेंट होगा.
हॉट पिंक ड्रेस में नेहा धूपिया ने भी एसएफएल के लॉन्च पर खूब बिजलियां गिरायी.
एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा भी गोल्डन साड़ी में एसएफएल के लॉन्च पर पहुंची.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 5 की फाइनलिस्ट महक चहल ने भी एसएफएल के लॉन्च पर अपने जलवे दिखाए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आजकल टीम से बाहर हैं और उन्होंने भी एसएफएल के लॉन्च के मौके पर पहुंचकर अपनी पसंदगी जाहिर की.
पूर्व मिस युनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी ब्लैक ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
महाभारत का दुर्योधन यानी पुनित इस्सर ने अपने ही अंदाज में एसएफएल के लिए थम्स अप किया.
बॉलीवुड एक्टर चेतन हंसराज ने एसएफएल के लॉन्च के मौके पर खास अंदाज में मस्ती की.
विनोद नायर और तुलिप जोशी एसएफएल के लॉन्च पर मस्ती करते हुए.
अपने पति राज कुंद्रा ओर संजय दत्त द्वारा लॉन्च एसएफएल के लॉन्च पर शिल्पा शेट्टी. मार्शल आर्ट का जन्म भारत में हुआ था और राज कुंद्रा व संजय दत्त की जोड़ी बेहतरीन फाइटर्स को ढूंढने और लॉन्च करने में जुटे हैं.
संजय दत्त ने राज कुंद्रा के साथ मिलकर एसएफएल को लॉन्च किया है. लॉन्च के मौके पर पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त.
राज कुंद्रा ने संजय दत्त के साथ मिलकर एसएफएल को लॉन्च किया है. लॉन्च के मौके पर पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ राज कुंद्रा.
शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा ने एसएफएल को लॉन्च किया है. लॉन्च पर पहुंची शमिता पोज देते हुए.
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी पत्नी के साथ पहुंचे एसएफएल के लॉन्च पर.
सुपर हीरो हरमन बावेजा ने भी एसएफएल के लॉन्च पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
एक्टर और वीजे गौरव कपूर भी पहुंचे एसएफएल के लॉन्च के मौके पर.
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया एसएफएल के शुरू होने की खबर सुनकर कुछ ज्यादा ही खुश नजर आ रहे हैं.
सुनील लुला अपनी पत्नी कृष्णा लुला के साथ एसएफएल के लॉन्च पर पहुंचे.
फिल्मकार वासु भागनानी अपने बेटे जैकी भागनानी और मुश्ताक शेख के साथ एसएफएल के लॉन्च पर.
बंटी वालिया कुछ गंभीर मुद्रा में एसएफएल के लॉन्च पर पहुंचे.
वीवान भटेना और निखिला भी पहुंचे एसएफएल के लॉन्च पर.
शॉटगन यानी शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हां ने भी एसएफएल के लॉन्च पर शिरकत की.
सुषमा रेड्डी भी पहुंची एसएफएल के लॉन्च पर.
मुंबई में एसएफएल-1 को लॉन्च किया गया है जहां भारत के 6 फाइटर अंतरराष्ट्रीय एमएमए फाइटर्स से भिड़ेंगे.
यह लीग मार्शल आर्ट को एक नया आयाम देगी और उसे भारत में फिर से वही मुकाम हासिल कराने की कोशिश होगी जो पहले कभी होता था.
एसएफएल में ग्लैमर का भी जबदरस्त तड़का होगा.
एसएफएल भी आईपीएल की तरह ही खूब सारा धमाल और मनोरंजन का वादा कर रहा है.
एसएफएल के लॉन्च पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
यहां ढेर सारी परफॉर्मेंस और धांसू डीजे भी होगा. कुल मिलाकर एंटरटेनमेंटफुल नाइट.
आईपीएल की तरह यह भी एक स्पोर्टेनमेंट यानी स्पोर्ट और एंटरटेनमेंट का मिक्स होगा.
मुंबई में एसएफएल-1 को लॉन्च किया गया है जहां भारत के 6 फाइटर अंतरराष्ट्रीय एमएमए फाइटर्स से भिड़ेंगे.
इस लीग का नाम सुपर फाइट लीग यानी एसएफएल रखा गया है. एमएमए दुनिया भर में तेजी से उभरता हुआ खेल है और पश्चिमी जगत में खासा मशहूर भी है.