मुंबई में फिल्म 'एक दीवाना था' का स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट और अन्य कलाकार मौजूद थे .स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेत्री एमा जैकसन ने भारतीय परिधानों को तवज्जो दी.
फिल्म 'माइ फ्रेंड पिंटो' के फ्लॉप होने के बाद प्रतीक बब्बर को अपनी नई फिल्म 'एक दीवाना था' से बहुत उम्मीदें हैं
असल जिंदगी में प्रतीक और एमी के बीच प्रेम सम्बंध की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन प्रतीक ने इसका खंडन किया है.
'एक दीवाना था' में मॉडल से अभिनेत्री बनीं एमी जैकसन के साथ काम कर चुके प्रतीक ने कहा है कि वह एमी के साथ एक और फिल्म में काम करना चाहेंगे.
'एक दीवाना था' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचीं बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां.
फिल्म 'फोर्स' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले विद्युत झामवाल 'एक दीवाना था' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे जावेद अख्तर और शबाना आजमी. इस फिल्म के गाने के जावेद अख्तर ने लिखे हैं.
फिल्म में प्रतीक बब्बर की भूमिका निभाने वाले सचिन खेड़कर भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाना था' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
स्क्रीनिंग के मौके पर बेहतरीन अदाकारा शबाना आजमी के साथ प्रतीक बब्बर.
गौतम मेनन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म मेनन की ही तमिल फिल्म 'विन्नाएथांडी वारूवाया' का हिंदी रूपांतरण है.
प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म 'एक दीवाना था' 17 फरवरी को रिलीज हो गई.