दुनिया की कई मशहूर सेलिब्रिटीज हैं जो मैगजीन के कवर पेज के लिए न्यूड हो चुकी हैं. देखिए ऐसी ही कुछ कवर फोटो.
किम कार्दाशियां: रिएलिटी स्टार किम कार्दाशियां ने एक मैगजीन के कवर पेज पर अपने कुल्हों की कुछ इस तरह नुमाइश की थी.
किम ने मशहूर W मैगजीन के लिए भी अपने कपड़े उतारे थे. इस कवर पेज ने उस वक्त सनसनी मचा दी थी.
पॉप स्टार रिहाना भी ई-स्क्वायर मैगजीन के लिए अपने कपड़े उतार चुकी हैं. रिहाना की ये तस्वीर मैगजीन के नवंबर 2011 के संस्करण में छपी थी.
पद्मा लक्ष्मी ने पेज सिक्स मैगजीन के लिए ये तस्वीर खिंचवाई थी. इस तस्वीर में पद्मा सिर्फ एक सोने की चेन पहने दिखी थी.
ऐसे लगता है माइली साइरस हमेशा बिना कपड़ों के रहना ही पसंद करती हैं. स्टोन मैगजीन के कवर पेज के लिए माइली ने कुछ ऐसी तस्वीर खिंचवाई थी.
केटी पैरी भी एक मशहूर मैगजीन के लिए न्यूड होने से पीछे नहीं हटी.
जेक जिलेनहॉल और एन हैथवे की जोड़ी ने एंटरटेनमेंट मैगजीन की कवर पेज के लिए न्यूड होकर फोटो खिंचवाई थी. तस्वीर में दोनों एक दूसरे के प्रति काफी सहज दिख रहे हैं.
जेनिफर ऐनिस्टन की GQ मैगजीन में छपी एक तस्वीर जिसमें वो सिर्फ एक टाई में नजर आई थीं.
वैनिटी फेयर मैगजीन में छपी मॉडल जिजेल बंडचेन की एक तस्वीर.