बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. देश विदेश में ख्याति पाने वाली इस एक्ट्रेस की कामयाबी का सफर आइए देखें तस्वीरों में.
प्रियंका ने रैंप से फिल्मों की तिरछी छलांग तो आसानी से लगा ही ली, लेकिन उन्होंने अक्सर यह साबित भी किया कि वह महज एक खूबसूरत चेहरा
भर नहीं हैं. अपनी हर एक फिल्म के साथ अपने करियर ग्राफ को ऊपर ले जाने वाली यह इंटरनेशनल स्टार ने अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको में लीड रोल के अदा कर विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई. <br>
<b>मिस वल्र्ड:</b><br>17 की उम्र में और स्कूल से निकलते ही प्रियंका ने मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और फिर फर्स्ट रनरअप जीतकर मिस
वल्र्ड प्रतियोगिता में गईं. विश्व खिताब जीतने वाली वे पांचवीं भारतीय बनीं. इस जीत ने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए.
<b>ऐतराज:</b><br>अपने करियर के कुछ ही साल बाद प्रियंका ने अपने पूर्व प्रेमी का यौन उत्पीडन करने वाली एक औरत सोनिया रॉय का किरदार निभाया,
जिसके लिए उन्होंने नेगेटिव रोल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड जीता.
<b>डॉन:</b><br>अपने ढंग की क्लासिक फिल्म से जीनत अमान के किरदार को उठाते हुए उसके रीमेक में प्रियंका ने गुस्सैल रोमा के किरदार के लिए अपनी
गठी हुई देह का अच्छा इस्तेमाल किया. इसने एक विरली भारतीय महिला एक्शन स्टार के तौर पर उनके करियर में नया आयाम जोड़ा.
<b>फैशन:</b><br>एक सुपरमॉडल के उत्थान, पतन और फिर फीनिक्स की तरह लौटने के किरदार वाली फैशन ने समूचे देश को आंखें मलकर ध्यान देने पर
मजबूर कर दिया. इस फिल्म के लिए प्रियंका ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
<b>कमीने:</b><br>बरेली की लड़की होने के बावजूद प्रियंका ने एक दिलेर युवा महाराष्ट्रियन का किरदार सहजता से निभाया, जो अपने दब्बू आशिक को बचाने
के लिए अपने पिता के गुंडों से मुकाबला करती है.
<b>बर्फी:</b><br>भावनात्मक तौर पर यह उनके सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक था. अनुराग बसु की इस फिल्म में प्रियंका ने एक मंदबुद्धि लड़की की
भूमिका इतने अधिकार के साथ निभाई कि कुछ सख्त से सख्त आलोचक भी हैरान रह गए.
<b>मैरी कॉम:</b><br>अपनी इस पहली बायोपिक में प्रियंका ने भारत की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता की जिंदगी की कहानी को परदे पर जिंदा
किया. उन्होंने चार महीनों तक बॉक्सिंग और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ इस किरदार की तैयारी की.
<b>इंटरनेशनल पॉप स्टार:</b><br>विल.आइ.एम और पिटबुल जैसे इंटरनेशनल म्यूजिक आइकॉन के साथ प्रियंका ने बतौर रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट करियर लॉन्च
किया. एनएफएल के बेहद लोकप्रिय थर्सडे नाइट फुटबाल किक ऑफ शो में माइ सिटी पर परफॉर्म किया.
<b>'क्वांटिको' एबीसी सीरीज में मुख्य भूमिका हासिल की:</b><br>प्रियंका ने मशहूर अमेरिकी टीवी चैनल abc के प्राइम टाइम शो क्वांटिको में लीड रोल हासिल
किया. इस शो के साथ प्रियंका की कामयाबी का दायरा और उनका ओहदा और भी बढ़ गया है. इस शो में प्रियंका के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है.
यहां तक कि इस शो के जरिए अमेरिका में ख्याति पाने वालीं प्रियंका अमेरिका की 10 सेक्सी टीवी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.