रीलीज होने के मात्र 3 दिन के अंदर 'फरारी की सवारी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. इस खुशी में बीते जमाने के मशहूर 'विलेन' प्रेम चोपड़ा ने पार्टी दी. गौरतलब है कि प्रेम चोपड़ा, शरमन जोशी के ससूर है. और 'फरारी की सवारी' की सक्सेस पार्टी का आयोजन उन्होंने किया.
'फरारी की सवारी' की सक्सेस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे.
एक साथ दिखी ससूर-दामाद की जोड़ी. शरमन जोशी और प्रेम चोपड़ा.
कैमरे के लिए पोज करते हुए विधु विनोद चोपड़ा, ऋषि कपूर और राजेश मपूसकर.
अपनी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ विधु विनोद चोपड़ा.
फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले बोमन ईरानी अपनी पत्नी के साथ कैमरे के लिए पोज करते हुए.
'फरारी की सवारी' की सक्सेस पार्टी के मौके पर सलमान खान भी मौजूद थे.
सोलो हीरो के तौर पर शरमन जोशी ने पहली पर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा है. सक्सेस पार्टी के मौके पर शबाना आजमी के साथ शरमन जोशी.
कैमरे के लिए पोज करते हुए शरमन जोशी, प्रेम चोपड़ा और मनोज कुमार.
इस मौके पर केक काटा गया जिसे फरारी के रूप में डिजाइन किया गया था.
फिल्म की सक्सेस पार्टी के मौके पर निर्माता विधु विनोद चोपड़ा भी मौजूद थे.
बीते जमाने के सुपरस्टार जीतेंद्र भी 'फरारी की सवारी' की सक्सेस पार्टी पर पहुंचे.
म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के साथ गुफ्तगू करते हुए शरमन जोशी.
सक्सेस पार्टी के मौके पर बीते जमाने के महान कलाकार मनोज कुमार भी मौजूद थे.
अपनी पत्नी के साथ कैमरे के लिए पोज करते हुए मनोज कुमार.
'फरारी की सवारी' की सक्सेस पार्टी में तुषार कपूर ने भी हिस्सा लिया.
सक्सेस पार्टी पर फिल्म जगत के कई जाने पहचाने चेहरे भी मौजूद थे.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
फिल्म में अपनी एक्टिंग से वाहवाही बटोरने वाले बाल कलाकार रित्विक शाहोरे के साथ फोटो खिंचवाते हुए उनके माता-पिता. साथ में प्रेम चोपड़ा और शरमन जोशी.
'फरारी की सवारी' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे रॉनित रॉय और उनकी पत्नी नीलम.
सक्सेस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे निर्देशक वासु भगनानी और उनकी पत्नी.
सलमान खान को केक खिलाते हुए रित्विक शाहोरे.