डॉन मान्या सुर्वे के एनकाउंटर की सच्ची घटना पर बनी फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई.
फिल्म में जॉन की बेहतरीन ऐक्टिंग ने मान्या के किरदार को जीवंत बना दिया है.
सक्सेस पार्टी में मनोज बाजपेयी और सोनू सूद कैमरे को पोज देते हुए.
फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने एकता कपूर और तुषार कपूर भी पहुंचे.
इस पार्टी में जॉन की गर्लफ्रेंड प्रिया रुनचल भी आई थीं.
फिल्म में अनिल कपूर ईमानदार पुलिस अधिकारी बने हैं.
गुजरे जमाने के अभिनेता जितेंद्र भी फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंचे.
पार्टी में अभिनेत्री नीलम भी शामिल हुईं.
पॉर्न स्टार सनी लियोन पार्टी में अपने पति डैनियल के साथ पहुंची.
पार्टी में सोफी चौधरी गुलाबी रंग के वन शोल्डर गाउन पहने पहुंची थी. फिल्म में सोफी ने एक आइटम नंबर किया है.
फिल्म ने ओपनिंग में ही दस करोड़ का कारोबार किया था.