बॉलीवुड स्टार किड्स ने भी स्टाइल में नए साल का स्वागत किया. ऐसे में सुहाना खान और अनन्या पांडे के ऑउटफिट्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. जहां सुहाना खान ने खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आईं, वहीं अनन्या ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी. लेकिन इन दोनों की ड्रेस की कीमत में बहुत फर्क था.
अनन्या की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की लेटेक्स ड्रेस
पहनी थी. इसके साथ उन्होंने न्यूड कलर की हील्स पहनी थी और बहुत क्यूट
सिल्वर हूप इयररिंग्स पहने थे.
अनन्या का लुक बहुत रिफ्रेशिंग था और काफी सस्ता भी था. अनन्या की ड्रेस की कीमत सिर्फ 3800 रुपये थी. जबकि उनकी सैंडल्स 1400 रुपये की थीं और इयररिंग 600 रुपये के थे.
वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नए साल के दिन ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. शाहरुख के घर की पार्टी में सुहाना ने ब्लैक कलर की वन शोल्डर बालमियन निट मिनी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस के साथ सुहाना ने स्ट्रैपी हील्स पहनी थीं.
सुहाना की ये बेहद ड्रेस खूबसूरत थी और इसपर खूबसूरत ड्रैगन का डिजाइन बना हुआ था. आपको जानकार हैरानी होगी कि सुहाना खान की ये ड्रेस £2,875 यानी 2,70,000 रुपये की थी.
इन दोनों की स्टाइलिश ड्रेसेज की कीमत का फर्क सही में ध्यान देने लायक है. सुहाना की ड्रेस की कीमत में अनन्या के जैसी कई ड्रेस आराम से खरीदी जा सकती हैं.