scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL

सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 1/7
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान स्टार किड्स की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें हम बॉलीवुड में देखना चाहते हैं. शायद यही कारण है कि उनकी हर तस्वीर वायरल हो जाती है. गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना की एक फोटो शेयर की है. वॉइट और ब्लू ड्रेस में सुहाना बहुत ग्लैमरस दिख रही हैं.
Picture: Instagram/gaurikhan
सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 2/7
इसके पहले सुहाना का पर्पल स्विमसूट में अक फोटो वायरल हुआ था, जिसे उनके फैनक्लब ने शेयर किया था.

Picture: Instagram/suhanakha2
सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 3/7
सुहाना फैमिली फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. उनके फोटोशूट की तस्वीरें भी अक्सर सोशल मी़डिया पर छाई रहती हैं.
Picture: Instagram/suhanakha2

Advertisement
सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 4/7
अपनी बेटी की फिल्मों में दिलचस्पी के बारे में शाहरुख ने कहा था- सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है. वो स्टेज पर बहुत अच्छी है. मैंने उसकी परफॉर्मेंस देखी है. वो सिनेमा की फैन है और इस इंडस्ट्री में आना चाहती है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 5/7
सुहाना फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. उनका जबरदस्त मेकओवर हुआ है.
Picture: Instagram/suhanakha2
सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 6/7
चंकी पांडे की बेटी अनन्या, भतीजा अहान और संजय कपूर की बेटी शनाया सुहाना के बेस्ट फ्रेंड्स हैं.
सोशल मीडिया पर शाहरुख से ज्यादा फेमस सुहाना, ये फोटो हुईं VIRAL
  • 7/7
सुहाना का इंस्टाग्राम अकाउंट तो प्राइवेट है, लेकिन उनके फैन क्लब अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करता रहता है और सोशल मीिडाय पर उनकी बहुत अच्छी फैन फॉलइंग है.

Picture: Instagram/suhanakha2
Advertisement
Advertisement