शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना अब पापा की राह पर चल पड़ी हैं. एक्टिंग की दुनिया में अब बेटी सुहाना भी पीछे नहीं रहने वाली हैं.
हाल ही में सुहाना ने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो स्टेज पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं.
सुहाना ने जिस तरह ड्रामे में अपने अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है उसे देखकर तो यही लगता है कि वह बॉलीवुड में जरुर बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी.
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं सुहाना को डांस और स्पोर्ट्स बेहद पसंद हैं.
वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें.
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनकी बेटी सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि उसे ऐसा करना है तो वे चाहेंगे कि सुहाना उनकी दोस्त काजोल से एक्टिंग सीखे.
सुहाना की यह तस्वीर यूनाइटेड स्टेट की हैं. मम्मी गौरी से सुहाना ने स्टाइल के अच्छे टिप्स लिए हैं.
सुहाना सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. वो हमेशा अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मस्ती करने की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
कुछ समय पहले सुहाना ने अपने छोटे भाई अबराम के साथ बिकिनी वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जो काफी वायरल हुई थी.
शाहरुख ने इस बात पर अपनी राय देते हुए कहा था कि उनकी बेटी सुहाना और बेटे अबराम की बीच पर क्लिक की हुई तस्वीर को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
सुहाना और अबराम की इस तस्वीर में भाई बहन का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. और अबराम जितना क्यूट तो शायद ही कोई और होगा.
सुहाना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली के साथ रहती हैं.
सुहाना की यह तस्वीर बचपन की है, जिसमें वह अपने बड़े भाई अयान के साथ हैं.