पूनम पांडे की आने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 'नशा' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. अमित सक्सेना की इस फिल्म में ट्विटर सेंसेशन पूनम पांडे पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.
फिल्म के लिए पूनम पांडे ने अपना वजन बढ़ाने के लिए काफी जंक फूड खाया.
पूनम 2011 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने टीम इंडिया के विजेता बनने पर उसके खिलाड़ियों के सामने निर्वस्त्र होने की बात कही थी.
निर्देशक अमित सक्सेना पूनम पांडे की कैमरे के सामने सहज रहने के लिए प्रशंसा करते हैं. उन्होंने कहा कि 'नशा' की शूटिंग के दौरान पूनम ने उनके काम को आसान बना दिया.
अमित ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, 'मैं उनकी प्रतिभा से बहुत प्रभावित था. उनमें जो प्रतिभा थी, वह सहज थी. वह बिल्कुल सहज थीं.'
अमित सक्सेना की यह पहली बोल्ड फिल्म नहीं है. इससे पहले अमित जॉन और बिपाशा के साथ 'जिस्म' बना चुके हैं.
आदित्य भाटिया के निर्माण में बनी नशा एडल्ट फिल्म है, जो एक 18 साल के लड़के और एक 25 साल की लड़की के बीच प्रेम कहानी है. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.
फिल्म डायरेक्टर मुकेश भट्ट भी इस मौके पर मौजूद थे.
पूनम पांडे ने बहुत पहले ही ट्विटर पर यह ऐलान कर दिया था कि उनकी फिल्म 'नशा' अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म साबित होगी. वैसे फिल्म के पोस्टर देखकर तो उनकी बात सच लगती है.
अभिनेत्री पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' रिलीज होने से पहले एक और विवाद में घिर गई.
दरअसल, उनका एक न्यूड फोटो लीक हो गया है. इंटरनेट की दुनिया में इस फोटो ने तूफान खड़ा कर दिया है.
पूनम पांडे के फैन्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बार-बार उनकी इस तस्वीर को ट्वीट कर रहे हैं. अब देखना है कि वाकई में यह तस्वीर लीक हुई है या फिल्म 'नशा' की रिलीज को देखते हुए इसे लीक किया गया है.