कपिल शर्मा की बीवी, गर्लफ्रेंड, पड़ोसन और भी बहुत सारे रोल में हम सभी ने एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को देखा है. सुमोना और कपिल की जोड़ी को इतना प्यार मिला है कि सुमोना की पहचान ही कपिल शर्मा शो से होने लगी. इतना ही नहीं कई लोग तो उन्हें सच में कपिल की बीवी मानते थे. हालांकि दोनों के बीच कभी कुछ ऐसा था नहीं.
कपिल शर्मा ने अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सुमोना के होंठों का मजाक बनाना शुरू किया था, जो कि आज तक चलता आ रहा है. आइए बताते हैं सुमोना चक्रवर्ती के बारे में कुछ खास बातें.
सुमोना चक्रवर्ती को उनके सीरियल्स से ज्यादा होंठों को लेकर जाना जाता है. कपिल शर्मा के शो में भूरी के किरदार में नजर आने वाली सुमोना के होंठों पर इतने सालों में अनगिनत जोक्स बन चुके हैं. उन्हें इनकी इतनी आदत हो गई है कि अब तो वो खुद भी इनपर हंस लेती हैं. हालांकि सुमोना के करियर की शुरुआत कपिल के शो से या होंठों वाले जोक्स से नहीं हुई थी.
सुमोना चक्रवर्ती का जन्म 24 जून 1988 को हुआ था. वे लखनऊ की रहने वाली हैं और बंगाली परिवार से आती हैं. सुमोना उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी.
सुमोना ने 11 साल की उम्र में आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म मन में काम किया था. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा.
टीवी पर उन्होंने कसम से, कस्तूरी, सपनों से भरे नैना आदि में काम किया लेकिन उन्हें पहचान मिली राम कपूर और साक्षी तंवर के शो बड़े अच्छे लगते हैं से. इस शो में उन्होंने राम की छोटी बहन नताशा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
इसके बाद सुमोना ने कॉमेडी सर्कस में कपिल संग काम किया और बाद में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की बीवी के रूप में नजर आईं. यहीं से सुमोना को एक अलग पहचान मिली. साथ ही कपिल संग उनकी जोड़ी बेहद फेमस हो गई.
लोग सही में सुमोना और कपिल को पति-पत्नी मानने लगे थे. इस शो से सुमोना चक्रवर्ती के होंठों पर होने वाले मजाक ने तूल पकड़ा. कपिल हमेशा से उन्हें बड़े होंठों वाली लड़की कहकर चिढ़ाते आए हैं. ऐसे में सुमोना को इस बात की आदत हो गई है.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के खत्म होने के बाद सुमोना ने द कपिल शर्मा शो में भूरी का किरदार निभाना शुरू किया. इस शो में उनकी जोड़ी चन्दन प्रभाकर के साथ बनाई गई लेकिन फैन्स को आज भी वो कपिल के साथ ही अच्छी लगती हैं.
सुमोना ने टीवी सीरियल्स के अलावा दो ट्रेवल डायरीज शोज Dubai Diaries और Swiss Made Advetures भी किए हैं. जहां दुबई डायरीज शो में वे होस्ट थीं, तो दूसरे शो में वो प्रतियोगी बनकर एडवेंचर की तलाश में निकली थीं.
इस साल की शुरुआत में सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी बेरोजगारी के बारे में भी बताया था. सुमोना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं ज्यादा लोगों से बात नहीं करती, न ही पार्टियों में जाती हूं. मैं शूटिंग के बाद ज्यादातर अपने घर चली जाती हूं या फिर दोस्तों से मिलती हूं.'
'कई लोग भूल गए होंगे कि मैं इस दुनिया में अभी भी हूं. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपको बतौर एक्टर यहां काम करना है तो आपको अपने होने का एहसास लोगों को दिलाना पड़ेगा. ये बहुत महत्वपूर्ण है. अब मैं अपने बात करने के अंदाज को बदल रही हूं, लोगों से मिल रही हूं, उन्हें कॉल कर रही हूं, मैसेज कर रही हूं. मतलब पूरी तरह से काम मांग रही हूं.'
Photos- Instagram