लेकिन ये वो दौर था जब सुनील महीने के सिर्फ 500 रुपये कमाते थे. जब धीरे-धीरे वो सेविंग भी खत्म हो गईं तो सुनील को एहसास हुआ कि उन्हें अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ेगा. जब सुनील को एक शो में काम करने का मौका मिला था, तब उन्हें सिर्फ कुछ ही दिन सेट पर आने को मिला, उसके बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया.
अब क्योंकि मुंबई जैसी जगह पर रहना आसान नहीं था, इसलिए सुनील ने इसके बाद बतौर आरजे काम करना शुरू किया. आरजे सुदर्शन के रूप में उन्होंने खूब नाम कमाया था. वे वॉइस ओवर किया करते थे. बस उसी अनुभव का फायदा उठा उन्होंने रेडियो के लिए कुछ समय काम किया, और वे सफल भी रहे.