scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी

कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी
  • 1/6
सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा के शो पर वापसी तय हो चुकी है. जब इनकी लड़ाई की खबर पर सुनील ने ट्वीट किया था, तब लगा था कि 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' की इस शो में वापसी अब ना मुमकिन ही है. लेकिन उनकी वापसी के पीछे कुछ बड़े कारण नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी
  • 2/6
इनमें से एक तो ये है कि सुनील अभी 23 अप्रैल तक सोनी चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हैं. ऐसे में ना चाहते हुए भी उनको शो की शूटिंग करनी ही होगी. वरना मोटी पैनल्टी लग सकती है.
कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी
  • 3/6
दूसरी ओर सुनील भी अलग होने के बाद काम को लेकर कॉन्शस होंगे. बता दें कि इस साल आई उनकी फिल्म 'कॉफी विद डी' को किसी ने नहीं पूछा था.
Advertisement
कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी
  • 4/6
वहीं इससे पहले जब वह कपिल से अलग होकर अपना शो लाए थे, तो उसमें भी सफल नहीं रहे थे.
कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी
  • 5/6
एक वजह अपनों का दबाव भी हो सकता है. दरअसल, शो में सुनील की वापसी के लिए दोनों कॉमेडियंस के कॉमन फ्रेंड्स पूरी कोशिश कर रहे थे. फिर सुनील अपने एक ट्वीट में इस बात का इशारा भी कर चुके हैं कि वह अपनों के आगे झुके हैं.
कपिल शर्मा के शो में लौटे सुनील ग्रोवर, जानें क्या रही मजबूरी
  • 6/6
या फिर ये भी हो सकता है कि ये शो की गिरती TRP को बढ़ाने का एक स्टंट हो. सुनील और कपिल की लड़ाई को कई खबरों में पब्लिसिटी स्टंट भी बताया जा रहा है. चूंकि 1 अप्रैल को इस बार शनिवार है तो हो सकता है कि दोनों कॉमेडियन दर्शकों को अप्रैल फूल बना रहे हों.
Advertisement
Advertisement