scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच

रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 1/8
स्टार प्लस पर रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर से फैंस का मनोरंजन कर रही है. शो में सीता हरण के बाद का ट्रैक दिखाया जा रहा है. जहां रावण के सीता को उठा ले जाने के बाद भगवान राम, लक्ष्मण के साथ सीता की खोज में जुटे हुए हैं.
रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 2/8
रामायण में रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. सुनील लहरी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अरविंद त्रिवेदी से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. मालूम हो, सुनील लहरी रोजाना रामायण के पर्दे के पीछे की अनसुनी बातें फैंस के साथ साझा करते हैं.
रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 3/8
सुनील लहरी ने बताया कि जब पहली बार उन्हें पता चला कि अरविंद त्रिवेदी रावण का रोल प्ले करने वाले हैं, तो ये बात जानकर वे थोड़े निराश हुए थे. सुनील इस बात को लेकर संदेह में थे कि अरविंद त्रिवेदी रावण का रोल कर भी पाएंगे.

Advertisement
रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 4/8
बकौल सुनील लहरी- जब अरविंद त्रिवेदी पहली बार शूटिंग की लोकेशन पर आए. तो मुझे लगा था कि कोई मेहमान आया है, किसी से मिलने. क्योंकि मैं उन्हें नहीं जानता था.
रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 5/8
बाद में मुझे जब मालूम पड़ा कि ये रावण के रोल के लिए आए हैं, तो मुझे थोड़ी निराशा हुई. मुझे लगा रावण तो इतना गौरवशाली और बड़ा कैरेक्टर है, उस रोल को अरविंद भाई पता नहीं कैसे कर पाएंगे.
रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 6/8
सुनील लहरी ने आगे कहा- लेकिन जब अरविंद त्रिवेदी सेट पर अपने गेटअप, कॉस्ट्यूम में आए तो कमाल हो गया था. मैं बेहद इंप्रेस हो गया था. वे एकदम अलग पर्सनैलिटी दिख रहे थे.
रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 7/8
सुनील के मुताबिक उस वक्त अरविंद त्रिवेदी के चेहरे पर गौरव दिख रहा था. फिर जब वे सेट पर रावण की एंट्री का सीन देखने गए तो वे हैरान हो गए. बाद में सुनील को मालूम पड़ा कि अरविंद त्रिवेदी गुजरात के बड़े सुपरस्टार हैं.

रावण के रोल में अरविंद की कास्टिंग से निराश थे सुनील, फिर यूं बदली सोच
  • 8/8
इसके बाद का दूसरा किस्सा शेयर करते हुए सुनील ने बताया कि सीन के दौरान राक्षस के हाथ काटते वक्त उनके हाथ में दर्द हो गया था. क्योंकि उनके हाथों में असली तलवार थी. उन्होंने 20-25 बार राक्षस के हाथ पर वार किया था.


Advertisement
Advertisement