scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड

फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 1/8
ये तो अब धीरे-धीरे सभी जान गए हैं कि रामानंद सागर के सीरियल रामायण में काम करने वाले एक्टर सुनील लहरी ने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. यहां तक की उन्होंने ने कुछ फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किया है. हाल ही में सुनील के एक प्रशंसक ने उनकी कुछ फोटोज ट्विटर पर शेयर कीं.
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 2/8
ताज्जुब की बात ये है कि खुद सुनील लहरी भी ये नहीं समझ पाए कि ये फोटोज उनकी किस फिल्म की है. उन्होंने इन फोटोज के लिए शख्स का शुक्रिया अदा किया.
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 3/8
सुनील लहरी ने लिखा- ''ये शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया. मुझे खुद इन फोटोज के बारे में ज्यादा आइडिया नहीं है. ये तस्वीरें आपको कहां से मिली.''
Advertisement
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 4/8
इसका जवाब देते हुए शख्स ने बताया कि ये तस्वीरें उसे यूट्यूब से मिली हैं. बता दें कि ये तस्वीरें साल 1993 में रिलीज हुई केतन आनंद की फिल्म आजा मेरी जान की हैं. केतन आनंद दरअसल मशहूर बॉलीवुड एक्टर देव आनंद के भाई चेतन आनंद के बेटे हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कुछ फिल्में बनाई हैं.
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 5/8
फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार ने किया था. फिल्म में लीड रोल गुलशन कुमार के भाई कृष्णा कुमार ने प्ले किया था. फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट थी.
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 6/8
कृष्णा कुमार के अलावा फिल्म में शम्मी कपूर, प्राण, देवन वर्मा, प्रेम चोपड़ा, राकेश बेदी, सतीश शाह, गोविंद नामदेव और मनोहर सिंह जैसे बड़े एक्टर्स शामिल थे. फिल्म में सुनील लहरी ने चंदर का रोल प्ले किया था.
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 7/8
बता दें कि रामायण के प्रसारण के बाद से सुनील लहरी की कई सारी अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कभी गुस्से के भाव में उनकी फोटोज वायरल होती है तो कभी वे अपनी सुदंर मुस्कान वाली थ्रोबैक फोटो से लड़कियों के चहेते बन जाते हैं.
फैन ने शेयर की सुनील लहरी की अनसीन फोटोज, एक्टर भी रह गए शॉक्ड
  • 8/8
फोटोज- ट्विटर, यूट्यूब
Advertisement
Advertisement